Page Loader
कोरोना वायरस: भारत में अब तक 11 मौतें, दुनिया में 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

कोरोना वायरस: भारत में अब तक 11 मौतें, दुनिया में 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

Mar 25, 2020
09:38 am

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। देशभर में अभी तक 560 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। भारत में महाराष्ट्र और केरल इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन राज्यों में क्रमश: 107 और 105 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।

कोरोना वायरस

तमिलनाडु में पहली मौत

बुधवार सुबह तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 54 वर्षीय शख्स ने दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने बताया कि मृत शख्स लंबे समय से मधुमेह से पीड़ित था। यह राज्य में इस महामारी के कारण हुई पहली मौत है। मंगलवार को तमिलनाडु में तीन महिलाओं समेत छह लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18 पहुंच गई है।

लॉकडाउन

21 दिनों तक बंद रहेगा देश

महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में यह कदम जरूरी है। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि, इन 21 दिनों के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। यहां टैप कर आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

ऐहतियात

गृह मंत्रालयों ने राज्यों को हेल्पलाइन स्थापित करने के निर्देश दिए

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और जिला स्तर पर हेल्पलाइन के साथ कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद की जा सके। दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने सभी सांसदों को पत्र लिखकर अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में मास्क, दवाओं और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए एक सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने की अपील की है।

कोरोना वायरस

ये है दुनिया का हाल

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जिन देशों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, उनमें इटली (6,820), चीन (3,160), स्पेन (2,808), ईरान (1,934) और फ्रांस (1,100) सबसे आगे हैं। वहीं चीन (81,591), इटली (69,176), अमेरिका (53,740) स्पेन (39,885) और जर्मनी (32,986) में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ये देश इस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।

कोरोना वायरस

ग्रेटा थनबर्ग को भी कोरोना से संक्रमित होने की आशंका

जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई है। स्वीडन की नागरिक 17 वर्षीय ग्रेटा ने कहा कि यूरोप से लौटने के बाद वो थकान, बुखार, गले में संक्रमण और खांसी से जूझ रही हैं। ग्रेटा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कोरोना वायरस को लेकर मेरी कोई जांच नहीं हुई है लेकिन लक्षणों को देखकर लग रहा है कि मैं इसकी चपेट में आ गई हूं।' उन्होंने खुद को एकांत में रखा है।

प्रकोप

इटली में थम नहीं रहा कोरोना वायरस का कहर

महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली में इसका कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को यहां 743 लोगों की मौत हुई, जो सोमवार से 141 से अधिक है। देश में अब तक 6,820 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देश का उत्तरी इलाका लॉम्बार्डी इस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। सबसे ज्यादा मौतें इसी इलाके में हुई है। यहां कई लोग बिना लक्षण ही इस महामारी की चपेट है।