इस रेस्टोरेंट में फ्री में मिलेगा खाना, बस हैशटैग के साथ इंस्टाग्राम पर डालनी होगी फोटो
क्या है खबर?
दुनिया में कई तरह के रेस्टोरेंट हैं, जो अपनी अलग-अलग खासियत के लिए जाने जाते हैं।
मगर, आपने कभी ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में सुना है, जहां इंस्टाग्राम पर फोटो डालने पर मुफ्त में खाना मिलता हो?
अगर आपका जवाब नहीं में है, तो आज हम आपको उस अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे, जहां आप फ्री में खाना खा सकते हैं। बस इसके लिए आपको खाना खाते हुए एक हैशटैग के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो डालनी होगी।
जानकारी
कहां पर है ये रेस्टोरेंट?
आपको बता दें कि यह रेस्टोरेंट इटली के मिलान शहर में मौजूद है और इस रेस्टोरेंट का नाम 'दिस इज नॉट अ सुशी बार (this is not a sushi bar)' है, जिसे मैटियो और तोमासो पिट्टरेल्लो नाम के दो भाईयों ने मिलकर खोला है।
प्रक्रिया
क्या है फ्री में खाना प्राप्त करने का तरीका?
पिछले साल खुले इस जापानी रेस्टोरेंट में फ्री का खाना खाने के लिए बस आपको 'इंस्टाग्राम' पर फोटो डालनी होगी, जिसके लिए पहले आपको खाना ऑर्डर करना पड़ेगा।
खाना ऑर्डर करने के बाद रेस्टोरेंट या खाने की एक तस्वीर #Thisisnotasushibar के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करनी होगी।
मगर, एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए, क्योंकि उसी के आधार पर रेस्टोरेंट आपको अगली डिश फ्री में सर्व करेगा।
नियम
कितने होने चाहिए फॉलोअर्स?
जानकारी के मुताबिक, अगर आपने खाने और रेस्टोरेंट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और आपके एक हजार से पांच हजार के बीच फॉलोअर्स हैं, तो रेस्टोरेंट की तरफ से आपको एक प्लेट सुशी या साशिमी फ्री में मिलेगी।
साथ ही अगर इंस्टाग्राम पर आपके पांच हजार से लेकर दस हजार तक फॉलोअर्स हैं तो दो प्लेट, 50 हजार फॉलोअर्स होने पर चार प्लेट और अगर एक लाख फॉलोअर्स हैं तो आपको आठ प्लेट खाना फ्री में मिलेगा।
जानकारी
क्यों दिया गया है यह ऑफर?
मैटियो और तोमासो पिट्टरेल्लो ने जो ऑफर निकाला है, उसका मुख्य उद्देश्य यह है कि दोनों भाई अपने रेस्टोरेंट को दुनिया का सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट बनाना चाहते हैं और इसकी पब्लिसिटी के लिए वे इंस्टाग्राम का सहारा ले रहे हैं।