बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही है 1.5 लाख रुपये, जानें वजह
आजकल कुछ देश बढ़ती जनसंख्या से परेशान हैं, वहीं कुछ देश जनसंख्या बढ़ाने के लिए परेशान हैं। जनसंख्या बढ़ाने वाले देश की सरकारें ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले नागरिकों को अर्थिक प्रोत्साहन देती हैं। यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बच्चे पैदा करने पर माता-पिता को 1.5 लाख रूपये का बेबी बोनस दिया जा रहा है। आइए जानें।
जन्म दर को बढ़ावा देने वाले माता-पिता को दिया जा रहा है बेबी बोनस
यह मामला ग्रीस का है, यहां की सरकार ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए 'बेबी बोनस योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत बच्चा पैदा होने पर उसके माता-पिता को बेबी बोनस के रूप में 2,000 यूरो (लगभग 1.5 लाख रूपये) दिए जाएंगे। यूनाइटेड नेशन्स के आंकड़ों के मुताबिक, अभी ग्रीस की जनसंख्या 1.07 करोड़ है। ऐसे में अगर ग्रीस में जन्म दर नहीं बढ़ी तो आगामी 30 सालों में वहां की आबादी एक तिहाई तक घट जाएगी।
इन्हें मिला इस योजना का लाभ
इस साल योजना का पहला लाभ मारिया परदलाकिस और क्रिस्टोस नामक दंपति को बेटे के जन्म देने के साथ मिला। मारिया के पति क्रिस्टोस ने बताया कि इस साल की शुरुआत में मारिया ने एक अस्पताल में लड़के को जन्म दिया था, जिसे पाकर वे दोनों बेहद खुश हैं और इसके साथ बेबी बोनस मिलने से खुशी और बढ़ गई। उन्होंने आगे कहा कि यह बोनस न सिर्फ उनके लिए बल्कि सभी परिवारों के लिए अच्छा है।
जन्म दर ऊंची रखना है ग्रीस सरकार की प्राथमिकता
इस मामले के बारे में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व एकेडमिक और श्रम-सामाजिक मामलों के उप मंत्री डोमन माइकेलहाइडो ने कहा, "लोग सोच सकते हैं कि यह राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा है, लेकिन यह वास्तव में देश को बचाने वाला कदम है।" उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को अपनी उम्र बढ़ाने से पहले बच्चे पैदा करने की दर बढ़ानी होगी, क्योंकि यह आर्थिक तरक्की की पहली जरूरत है। यदि ऐसा नहीं कर पाए तो देश को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रीस के साथ-साथ अन्य कई देश भी घटती जनसंख्या से हैं परेशान
घटती जनसंख्या से सिर्फ ग्रीस परेशान नहीं है, बल्कि स्पेन, इटली, फिनलैंड और साइप्रस आदि देश भी इससे जूझ रहे हैं, जिसके चलते इन देशों में कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। इस समस्या के चलते इटली के कई शहरों में केवल एक यूरो (लगभग 78 रूपये) में घर बिक रहे हैं ताकि अन्य देशों के लोग यह शानदार ऑफर सुनकर वहां आकर बस सकें। वहीं, अन्य देश अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन कर रहे हैं।