Page Loader
इस खूबसूरत विदेशी जगह पर महज 78 रुपये में मिल रहा है घर, जानें वजह

इस खूबसूरत विदेशी जगह पर महज 78 रुपये में मिल रहा है घर, जानें वजह

लेखन अंजली
Feb 04, 2020
09:13 am

क्या है खबर?

दुनिया में कई खूबसूरत जगहें हैं जहां लोग अपना घर बसाना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण उनका ये सपना अधूरा रह जाता है। मगर, आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप महज 78 रुपये में अपना घर बसा सकते हैं। उस जगह का नाम है इटली, जहां आप महज 1 यूरो यानी 78 रुपये में अपने सपनों का घर बना सकते हैं।

वजह

आबादी से जुड़ा है यह आकर्षक ऑफर

जानकारी के मुताबिक, यह ऑफर इटली के दक्षिणी हिस्से में स्थित कैंपानिया का है, जहां करीब 90 घर खाली पड़े हैं। दरअसल, यहां के कई गांव बहुत तेजी से खाली हो रहे हैं। इसे देखते हुए स्थानीय निवासी इन इलाकों में लोगों को बेहद सस्ते में बुलाकर इसे आबाद करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, कैंपानिया के साथ-साथ बैसासिया और एवलियन आदि इलाको में भी 78 रूपये यानी एक यूरो में घर बेचे जा रहे हैं।

योजना

इस तरह हुई ऑफर की शुरूआत

इतनी कम कीमत में घर बेचने का प्लान इटली के द्वीप सिसिली में 2011 में लागू किया गया था, जहां 150 से ज्यादा मकान बेचे गए थे। इसके अलावा, पिछले ही साल सिसली के बीवोना, साम्बुका और मुसोमेली गांव में भी ऐसा ही ऑफर दिया गया था, जिसमें किसी भी देश के लोग मात्र 80 रूपये में मकान खरीदकर वहां रह सकते थे। तब से लगातार यह ऑफर चल रहा है।

शर्तें

इन इलाकों में घर खरीदने वालों के लिए रखी गई हैं कुछ शर्तें

यहां इतनी सस्ती कीमत पर मकान खरीदने की बस एक शर्त यह है कि खरीदे गए मकान की मरम्मत खरीदार को खुद का पैसा लगाकर करानी होगी, जिसके लिए उन्हें एक समयसीमा भी दी गई है। मगर, बैसासिया के घरों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है, क्योंकि यहां की संपत्ति स्थानीय अधिकारियों के हवाले है, जिस वजह से यहां के खरीददारों को किसी तरह के कानूनी दांव-पेच में फंसने की गुंजाइश नहीं है।

जानकारी

कैंपानिया और अन्य इलाकों की तरह सिसिली में भी बिक रहे हैं घर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कस्बो की तरह इटली में स्थित सिसिली के कस्बे बिवोना में भी 78 रूपये में घर बिक रहे हैं। यहां के लोगों का स्वभाव बेहद शानदार है।