लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, केंद्र सरकार का राज्यों को निर्देश
सोमवार को नोटिस जारी करते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसमें लिखा है, 'जिन इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, वहां राज्यों को इसे सख्ती से लागू करने को कहा गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
प्रधानमंत्री मोदी भी बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे कई लोग
केंद्र सरकार की ओर से जारी इस आदेश से चंद घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।'
दिल्ली समेत कई राज्य कर चुके हैं पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड और चंडीगढ़ को 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ओडिशा में 29 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू जारी रखने का आदेश जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के 16 तो हरियाणा के सात जिले बंद, महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
केंद्र सरकार ने राज्यों को उन 75 जिलों को पूरी तरह बंद करने को कहा है जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं हरियाणा सरकार ने गुरूग्राम समेत सात जिलों को बंद करने का ऐलान किया है। पूरे राज्य में धारा 144 भी लगा दी गई है। महाराष्ट्र में भी धारा 144 लागू है, वहीं पश्चिम बंगाल में भी कुछ इलाकों में लॉकडाउन है।
31 मार्च तक यात्री ट्रेनें, मेट्रो और इंटर-स्टेट बस सेवाएं भी बंद
केंद्र सरकार ने सभी यात्री ट्रेनों, मेट्रो ट्रेनों और इंटर-स्टेट बस सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने का ऐलान भी किया है। वहीं 22 मार्च से एक हफ्ते तक भारत में कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान नहीं उतरेगा।
भारत में कोरोना वायरस के 415 मामले, सात की मौत
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 415 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक 67-67 मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में 29 और उत्तर प्रदेश में 28 मामले सामने आ चुके हैं। इसके वायरस के प्रकोप में आकर देश में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक दो लोगों और दिल्ली, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक शख्स की मौत हुई है।
बेहद सफल रहा था जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के इस महत्वपूर्ण दौर में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। ये कर्फ्यू बेहद सफल रहा। लोगों ने ताली, घंटी और थाली बजाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का शुक्रिया अदा भी किया।