कोरोना वायरस: ओलंपिक में अपनी टीम नहीं भेजेंगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा, भारत भी कर रहा विचार
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना प्रभाव डाला है और तमाम खेलों के इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं। इसी साल जुलाई में जापान में ओलंपिक का आयोजन होना है, लेकिक कोरोना के चलते इसके भी स्थगित होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक कमेटी ने साफ कर दिया है कि वे अपनी टीमों को ओलंपिक के लिए जापान नहीं भेजेंगे।
स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए ओलंपिक में नहीं भेज सकते एथलीट्स- कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
कनाडा ओलंपिक कमेटी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "कोरोना वायरस से जुड़े खतरों को देखते हुए हमारे एथलीट्स और उनके परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए उनका ओलंपिक में हिस्सा लेना सही नहीं होगा।" ऑस्ट्रेलिया ने भी कनाडा के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियन टीम को घर या विदेश में इकट्ठा नहीं किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक कमेटी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का यात्रा कर पाना संभव नहीं है।
कठिन हुआ आयोजन करना तो इसे किया जा सकता है स्थगित- शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री सिंजो आबे ने कहा कि यदि कोरोना के प्रभाव के चलते वे खेलों का आयोजन पूरी तरह से नहीं करा सकते हैं तो फिर इसे स्थगित करना भी एक विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा, "यदि इसका आयोजन करना कठिन हो जाएगा तो हम इसे स्थगित करने के बारे में भी विचार करेंगे।" रविवार को हुई आपातकाल बैठक में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने खेलों के आयोजन के भविष्य को लेकर चार हफ्तों की डेडलाइन तय की है।
कोरोना के चलते आयोजकों पर पड़ रहा है ओलंपिक को स्थगित करने का दबाव
ओलंपिक का आयोजन इस साल टोक्यो में 24 जुलाई से लेकर 09 अगस्त तक किया जाना है। इसके बाद 25 अगस्त से 06 सितंबर तक पैरालंपिक का भी आयोजन किया जाना है। हालांकि, कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए आयोजकों पर भारी दबाव बन रहा है कि वे इसके आयोजन को एक साल तक के लिए स्थगित कर दें। कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 330,000 से ज़्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है।
भारत भी खुद को कर सकता है ओलंपिक से बाहर
भारतीय ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने भारत के ओलंपिक से हटने के बारे में कहा कि वे सरकार के साथ संपर्क में बने हुए हैं और आज वह यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्टर और यूनियन स्पोर्ट्स सेक्रेटरी से बात करेंगे।
फुटबॉल के इन इवेंट्स को किया जा चुका है एक साल के लिए स्थगित
UEFA ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इस साल जून में होने वाले यूरो 2020 को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। अब यूरो 2021 अगले साल जून में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 12 जून से 12 जुलाई, 2020 तक के लिए शेड्यूल किया गया कोपा अमेरिका भी अब 11 जून, 2021 से शुरु होगा। नेशंस लीग के फाइनल को जून से सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।