LOADING...
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,326 हुए, क्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वैक्सीन?
देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,326 हुए, क्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वैक्सीन?

लेखन आबिद खान
May 29, 2025
06:00 pm

क्या है खबर?

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,326 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होकर 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। ओडिशा और कुछ पूर्वी राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में नए मामले सामने आए हैं।

सक्रिय मामले

महाराष्ट्र और केरल सबसे ज्यादा प्रभावित

केरल में 430 और महाराष्ट्र में 325 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद दिल्ली में 104, गुजरात में 64, तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 100, उत्तर प्रदेश में 30, राजस्थान में 22, पश्चिम बंगाल में 11, पुडुचेरी में 9, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 5, बिहार में 6 और छत्तीसगढ़ में 3 मामले हैं। महाराष्ट्र में 6, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 2-2 और मध्य प्रदेश और कर्नाटक में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

वैक्सीन

वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

इंडिया टुडे ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत के पास नागरिकों के लिए पर्याप्त वैक्सीन भंडार है और जरूरत पड़ने पर वह अन्य देशों को निर्यात भी कर सकता है। एक सूत्र ने कहा, "हम किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे पास अपने नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार है। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो हम दूसरे देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति कर सकते हैं।"

Advertisement

बयान

विशेषज्ञ बोले- नए वैरिएंट पर बेअसर हो सकती है वैक्सीन

दैनिक भास्कर से बात करते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा, "जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया था, उन्हें भी सावधानी बरतने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि टीकाकरण नए वैरिएंट का असर होने से नहीं रोक सकता। हालांकि, वैक्सीन की इम्यूनिटी अभी भी पूरी तरह से कमजोर नहीं हुई है। यह आपके शरीर को नए वैरिएंट से लड़ने में मदद जरूर कर सकती है।"

Advertisement

WHO

WHO ने भी दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई है। WHO ने कहा, "कोरोना के कई नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। इनमें NB.1.8.1, JN.1 और KP.2 जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं, जो ओमिक्रॉन के ही एक सब वैरिएंट हैं। NB.1.8.1 वेरिएंट फिलहाल चीन, अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में तेजी से फैल रहा है। भारत सहित कई देशों में कोरोना के दोनों सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 तेजी से बढ़े हैं।"

Advertisement