कोरोना: JN.1 वेरिएंट से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी- INSACOG प्रमुख
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 के मामलों में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर है। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी जा रही है। इस बीच INSACOG के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा का कहना है कि नए वेरिएंट के खिलाफ कोविड वैक्सीन की किसी अतिरिक्त खुराक की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा मृत्यु दर और अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत- डॉ अरोड़ा
समाचार एजेंसी ANI से INSCOG के अध्यक्ष डॉ अरोड़ा ने कहा, "नए वेरिएंट से 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के संक्रमित होने की संभावना अधिक है या जिन लोगों की प्रतिरोक्षक क्षमता कम है और जो अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें अधिक सावधानी बरते की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "इन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह की दी जाती है, लेकिन इन्हें किसी भी अतिरिक्त कोविड वैक्सीन की कोई आवश्यकता नहीं है।"
डॉ अरोड़ा बोले- JN.1 से संक्रमित 1 प्रतिशत के भी कम मरीज अस्पताल में भर्ती
डॉ अरोड़ा ने कहा, "देश में अक्टूबर से और अब तक पिछले 8 हफ्तों में JN.1 के 22 मामले सामने आए हैं। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है।" उन्होंने कहा, "नए वेरिएंट से संक्रमित अस्पताल में 1 प्रतिशत से भी कम मरीज हैं। इसके लक्षण अन्य वेरिएंट्स के बहुत समान हैं और JN.1 को अन्य वेरिएंट्स से अलग नहीं किया जा सकता है।"
कोरोना के नए वेरिएंट्स ने अब तक नहीं बढ़ाई गंभीरता- डॉ अरोड़ा
डॉ अरोड़ा ने कहा, "बीते सालों में देश भर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के विभिन्न वेरिएंट्स सामने आए हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी गंभीरता नहीं बढ़ाई है।" उन्होंने कहा, "हमने अब तक 400 से अधिक वेरिएंट्स की पहचान की है। इनमें से कोई भी वेरिएंट्स अधिक गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ा हुआ नहीं है। वर्तमान में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है।"
पिछले 24 घंटे में 423 नए मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में कई गुना वृद्धि देखी गई, जिनमें से अधिकांश का मामले केरल से है। मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 24 घंटे में कुल 423 मामले सामने आए, जिनमें से 266 केरल से और 70 पड़ोसी राज्य कर्नाटक से है और केरल में 2 लोगों की मौत की भी सूचना है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,420 तक पहुंच चुकी है।
कितना खतरनाक है JN.1 वेरिएंट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.2.86 सब-वेरिएंट से निकला है। इसकी स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हैं, इसलिए JN.1 को संक्रामक माना जा रहा है। इसका पहला मामला 25 अगस्त को यूरोप के लग्जमबर्ग में सामने आया था। नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में पहले की तरह हल्का बुखार, खांसी, नाक बंद होना, गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द और पेट में गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही हैं।