Page Loader
कोरोना वायरस: भारत में जनवरी में बढ़ सकते हैं मामले, अगले 40 दिन अहम- रिपोर्ट
विशेषज्ञों ने जनवरी में भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका जताई है

कोरोना वायरस: भारत में जनवरी में बढ़ सकते हैं मामले, अगले 40 दिन अहम- रिपोर्ट

Dec 28, 2022
06:43 pm

क्या है खबर?

चीन, अमेरिका और जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच भारत के लिए अगले 40 दिन काफी अहम साबित हो सकते हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मध्य जनवरी में भारत में कोविड संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि कोविड महामारी के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य पहले से ही अलर्ट पर हैं।

महामारी

पूर्वी एशिया के करीब 35 दिन बाद भारत पहुंच सकती है लहर

एक अधिकारी ने बताया कि पहले भी देखा गया था कि कोविड की लहर पूर्वी एशिया में आने के करीब 30-35 दिनों बाद भारत पहुंची थी, इसी आधार पर भारत में मध्य जनवरी में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है। बता दें कि फिलहाल चीन, जापान और दक्षिण करिया जैसे एशियाई देशों में रोजाना कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, जबकि सैंकड़ों संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है।

खतरा

भारत में इस बार संक्रमण का खतरा कम- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि भारत में इस बार कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लोगों के लिए ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर महामारी की कोई लहर आती भी है तो संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम रहेगी। सूत्रों ने संक्रमण से होने वाली मौतें की संख्या भी कम रहने की बात कही।

जांच

दो दिनों में 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री मिले संक्रमित

बतौर रिपोर्ट्स, पिछले दो दिनों में भारत आए 39 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दो दिनों की अवधि के दौरान भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर करीब 6,000 यात्रियों की रैंडम जांच हुई। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू की गई थी, वहीं चीन समेत पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

स्थिति

भारत में क्या है महामारी की स्थिति?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 188 नए मामले सामने दर्ज किए गए, जबकि किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। देश में अब तक कुल 4,46,77,647 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5,30,696 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,468 है, जबकि कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।