
भारतीय हवाई अड्डों पर 2 दिन में 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए
क्या है खबर?
पिछले दो दिनों में भारत के अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से लौटे 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए।
इस दौरान हाल ही में जारी कोविड के नए दिशानिर्देश के मुताबिक कुल 6,000 यात्रियों की कोरोना वायरस की रैंडम जांच की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुरुवार को दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा कर सकते हैं।
चिंता
भारत में अभी चिंताजनक स्थिति नहीं
भारत में 200 प्रकार के कोरोना वेरिएंट का पता चला है। वहीं चीन में BF.7 वेरिएंट से सिर्फ 15 फीसद मरीज ही सामने आए हैं जबकि 50 फीसद से ज्यादा मरीज BN और BQ वेरिएंट के हैं। भारत में चीन के BF.7 वेरिएंट के पांच मरीज मिल चुके हैं।
विशेषज्ञों ने भारत के लिए चिंताजनक स्थिति नहीं बताई है, लेकिन कोरोना से निपटने की तैयारी के लिए अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है और इंतजाम देखे जा रहे हैं।