कोरोना वायरस: दिल्ली में 30 मार्च से अब तक 433 प्रतिशत बढ़े सक्रिय मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 30 मार्च से अब तक 433 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यही नहीं, पिछले 19 दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 13,200 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 932 सक्रिय मामले थे, जो अब बढ़कर 4,976 हो गए हैं। 16 अप्रैल को तो सक्रिय मामलों की संख्या 5,297 हो गई थी।
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1,017 मामले दर्ज किए गए। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले साल 14 जनवरी को यहां पॉजिटिविटी रेट 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,24,244 हो गई है। यहां सोमवार को 4 लोगों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,567 हो गई है।
क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले?
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट XBB.1.16 के कारण संक्रमण के मामलों में उछाल आया है और आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले और भी बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा, "ये नया वेरिएंट कम घातक है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और जिन लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं ली है, वह संक्रमण से बचने के लिए खुराक ले सकते हैं।"
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?
लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने 13 अप्रैल को अनुमान लगाया था कि अगले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि इंफ्लुएंजा H3N2 वायरस से संक्रमित होने पर सर्दी, बुखार और खांसी जैसे आम लक्षण होते हैं, इसलिए कई लोग एहतियान कोरोना जांच करवा रहे हैं, जिसके कारण भी मामले में वृद्धि हो रही है।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए, जबकि 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,34,859 हो गई है। इनमें से 5,31,152 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है।