Page Loader
कोरोना वायरस: दैनिक मामलों में इजाफा जारी, बीते दिन देशभर में मिले 11,109 नए मरीज 
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं (तस्वीर: pixabay)

कोरोना वायरस: दैनिक मामलों में इजाफा जारी, बीते दिन देशभर में मिले 11,109 नए मरीज 

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 11,109 नए मामले सामने आए और 29 मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कुल 2,21,725 लोगों की जांच की गई। भारत में अब तक कुल 5,31,064 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

संक्रमण

लगातार 5 दिन से बढ़ रहे मामले

इस हफ्ते लगातार 5 दिन से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी है। एक दिन पहले 13 अप्रैल को 10,158 और 12 अप्रैल को 7,830 नए मरीज मिले थे। हालांकि मौतों की संख्या कम रही। विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण मौसमी है, जो मरीजों की संख्या तो बढ़ाएगा, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज और मौत के आंकड़े कम रहेंगे। दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1,527 नए मामले और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई।