कोरोना वायरस: लगातार तीसरे दिन घटे संक्रमण के मामले, बीते दिन मिले 7,633 नए मरीज
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 7,633 नए मरीज सामने आए और करीब 11 मरीजों की मौत हुई। एक दिन पहले सोमवार को संक्रमण के 9,111 नए मामले सामने आए थे, वहीं रविवार को 10,093 मरीज मिले थे। इससे पहले यह आंकड़ा 11,000 से अधिक था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल देश में कुल 2,11,029 लोगों की जांच हुई। भारत में कुल 5,31,152 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीजों की संख्या 61,233 हुई
आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। अब तक देश में वैक्सीन की कुल 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं। मंगलवार को जहां नए मरीजों की संख्या 7,500 के करीब रही, वहीं कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,702 रही। बता दें कि IIT कानपुर ने मई में कोरोना मामलों के पीक पर पहुंचने की आशंका जताई है और तब रोज 50,000 नए मामले मिलेंगे।