देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मरीज बढ़कर 69 हुए, अधिकतर घरों में
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। देश में मंगलवार को JN.1 के 6 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इन मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। इनमें अधिकतर मरीज घर में रहकर इलाज करा रहे हैं। इस नए वेरिएंट में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है। नए वेरिएंट के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र और गोवा में हैं।
कितना गंभीर है नया वेरिएंट?
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने पिछले हफ्ते कहा था कि नए वेरिएंट की जांच चल रही है और राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने को कहा गया है। उन्होंने बताया था कि नए वेरिएंट से अभी कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि बीमार लोगों में 92 प्रतिशत लोग घर पर ही उपचार की मदद से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,170 हो गई है।
क्या है JN.1 वेरिएंट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.2.86 सब-वेरिएंट से निकला है। इसकी स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हैं। यह पहले पाए गए XBB.1.5 और HV.1 वेरिएंट से अधिक खतरनाक है। इसका पहला मामला इसी साल 25 अगस्त को यूरोप के लग्जमबर्ग में सामने आया था। वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में पहले की तरह हल्का बुखार, खांसी, नाक बंद होना, गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द और पेट में गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही हैं।