Page Loader
उत्तर प्रदेश: जल जीवन मिशन के तहत बना पानी का बड़ा टैंक गिरा, सामने आया वीडियो
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पानी का टैंक धराशायी (तस्वीर: एक्स/@SURENDR64714458)

उत्तर प्रदेश: जल जीवन मिशन के तहत बना पानी का बड़ा टैंक गिरा, सामने आया वीडियो

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
05:56 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाया गया पानी का टैंक भराभराकर नीचे गिर गया। घटना पहला विकासखंड के चुनका ग्राम पंचायत में हुई है। टैंक को 5.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। टैंक के धराशायी होने से 20,000 लीटर पानी बर्बाद हो गया। टैंक गिरने से चौकीदार शिवान और शत्रोहन सहित शिवान के 12 वर्षीय बेटे को मामूली चोट आई है। टैंक से 8 गांवों में पानी आपूर्ति होती थी।

योजना

पानी भरते समय हुआ हादसा

यह हादसा दोपहर ढाई बजे उस समय हुआ, जब टैंक में पानी भरा जा रहा था। जैसे ही टैंक भरा, अचानक से पानी रिसने लगा और एकदम से भरभराकर जमीन से मिल गई। विधायक आशा मौर्य ने मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे वसूली की मांग की है। टैंक बनाने का काम 2022 में एनसीसी लिमिटेड ने लिया था, लेकिन प्रधान ने घटिया निर्माण के कारण इसका हैंडओवर नहीं लिया था।

भ्रष्टाचार

पहले भी गिर चुके हैं टैंक

यह पहली घटना नहीं है, जब उत्तर प्रदेश के किसी जिले में पानी का ओवरहेड टैंक धराशायी हुआ हो। सीतापुर के मोहाली के चितहला गांव में पिछले साल अगस्त में टैंक गिर चुका है। लखीमपुर खीरी में भी टैंक गिरने से 10 बीघा खेत की फसल बर्बाद हुई थी। इससे पहले कानपुर में ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गांव में 3 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना टैंक गिर गया था, जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था।

ट्विटर पोस्ट

सीतापुर में गिरी पानी की टंकी

ट्विटर पोस्ट

विधायक का पोस्ट