
कोरोना वायरस: IMA ने जारी की एडवाइजरी, मास्क पहनने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं करने की सलाह
क्या है खबर?
चीन, अमेरिका और जापान समेत कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को मद्देनजर रखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की।
इसमें उसने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
IMA ने कहा कि फिलहाल भारत में स्थिति चिंताजनक नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है।
सलाह
जल्द से जल्द प्रिकॉशन डोज लगवाएं लोग- IMA
IMA ने अपनी एडवाइजरी में लोगों को विवाह और राजनीतिक और सामाजिक सभाओं समेत सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह भी दी है।
उसने लोगों से बुखार, गले में परेशानी, खांसी और दस्त जैसा कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टरों से तुरंत परामर्श करने के लिए भी कहा है।
एडवाइजरी में जल्द से जल्द कोरोना वायरस वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील भी की गई है।
अपील
IMA ने सरकार से की आवश्यक निर्देश जारी करने की अपील
IMA ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में मजबूत बुनियादी ढांचे, समर्पित चिकित्सा जनशक्ति, सरकार से सक्रिय नेतृत्व समर्थन, पर्याप्त दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के साथ भारत पहले की तरह हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
IMA ने केंद्र सरकार से संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की अपील भी की है।
जानकारी
जापान में मिले 2.06 लाख नए मामले
पिछले 24 घंटों में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में मिलाकर कोरोना वायरस के करीब 5.37 लाख नए मामले सामने आए। इनमें से सर्वाधिक 2.06 लाख मामले जापान में दर्ज हुए। चीन में भी स्थिति काफी खराब है और लाखों संक्रमित हैं।
बैठक
कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की थी समीक्षा बैठक
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की थी।
मांडविया ने बैठक में नए वेरिएंट्स को ट्रैक करने के लिए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की INSACOG नेटवर्क के माध्यम से जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया था।
इससे पहले स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार भूषण ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था।
स्थिति
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। यह मौत दिल्ली में दर्ज की गई।
देश में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,76,515 हो गई है। वहीं, 5,30,681 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,402 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।