गुजरात: साबरमती सेंट्रल जेल में 11 कैदियों और तीन जेलकर्मियों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। घर हो या दुकान, ऑफिस हो या राष्ट्रपति भवन, यह हर जगह पहुंच गया है।
इतना ही नहीं इसने जेलों में बंद कैदियों को भी अपना शिकार बना लिया है।
ताजा मामला सामने आया है गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से, जहां बुधवार को 11 कैदियों और तीन जेलकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जेलकर्मियों में दो हवलदार और एक कांस्टेबल शामिल हैं।
बयान
अन्य कैदियों तक संक्रमण पहुंचने का नहीं है खतरा- राणा
जेल के 11 कैदी और तीन जेलकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जेल के DSP डीवी राणा ने कहा कि इनके संक्रमण से जेल में बंद अन्य 2,500 कैदियों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है।
उन्होंने बताया संक्रमित सभी कैदियों को पहले से ही अन्य कैदियों से अलग रखा गया था।
इसी तरह जेलकर्मियों की ड्यूटी भी बाहरी परिसर में थी। इसके बाद भी ऐहतियात के तौर पर संदिग्ध कैदियों की पहचान की जा रही है।
जानकारी
अन्य जेलकर्मियों को किया जा रहा है क्वारंटाइन
राणा ने बताया कि संक्रमित पाए गए तीनों जेलकर्मियों के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों और लोगों का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद उन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेलकर्मी अपने घर नहीं जा रहे थे।
संपर्क
अस्पताल में कैदियों के संपर्क में आए थे जेलकर्मी
उप अधीक्षक राणा ने बताया कि जेलकर्मियों को आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कैदियों को मुख्य परिसर में आने से रोकने के लिए तैनात किया जाता है।
गत सप्ताह कुछ कैदियों के संक्रमित पाए जाने पर निगरानी के लिए 12 जेलकर्मी तैनात किए गए थे।
4 मई को कैदियों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। उसी दौरान जेलकर्मी उनके संपर्क में आए थे। इसके बाद बुधवार को तीनों जेलकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
पुष्टि
ऐसे हुई कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
राणा ने बताया कि गत सप्ताह दो कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें एक हत्या का आरोपी है तो दूसरा दुष्कर्म का।
हत्या का आरोपी पैरोल खत्म होने के बाद जेल लौटा था। इसके बाद एक मामले में जेल भेजे गए चार नए कैदियों के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई।
इन्हें बाद में सिविल अस्पताल भेजा गया। बीते दिनों पैरोल पूरी कर लौटे पांच कैदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जानकारी
बाहर से संक्रमित होकर आए कैदी
राणा ने बताया कि 12 में से 11 कैदी पैरोल पूरी कर वापस लौटने के बाद संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में वह बाहर से ही संक्रमित होकर आए थे। उनसे संपर्क में आने के कारण एक और कैदी संक्रमित हो गया।
संक्रमण
भारत और गुजरात में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है। इनमें से 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है।
वर्तमान में 35,902 सक्रिय मामले हैं और 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
इसी प्रकार गुजरात में 380 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,625 हो गई, जबकि 28 नई मौत के साथ मृतकों की संख्या 369 हो गई है।
बुधवार को सबसे ज्यादा 25 मौत अहमदाबाद में हुई है।