लॉकडाउन के आखिरी सप्ताह में बढ़ी चिंता, कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज इजाफा
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को समाप्त हो रहा है। 25 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। तब से जारी लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसने जाते-जाते देश की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना वायरस के रोजाना 6,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह संख्या 8,000 पार कर गई।
मरने वालों की संख्या 5,000 पार
रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,82,143 पहुंच गई है। इनमें से 89,995 सक्रिय मामले है और 86,984 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 5,000 से पार हो गई है। बीते 24 घंटों में देश में 193 मौतें हुईं, जिसके बाद मरने वालों की तादाद 5,164 पहुंच गई है। भारत सबसे ज्यादा संक्रमितों की सूची में नौवें नंबर पर है।
बीते दिन मिले रिकॉर्ड 8,380 मरीज
लॉकडाउन का आखिरी सप्ताह अब तक का सबसे खतरनाक रहा है। 24 मई को 6,767 मामले सामने आए। अगले दिन यह संख्या बढ़ी 6,977 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद 26 मई को 6,387, 28 मई को 6,560 और 29 मई को 7,466 नए मामले सामने आए। 30 मई को एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ी और रिकॉर्ड 7,965 नए मामले सामने आए। 31 मई को यह रिकॉर्ड टूटा और देश में 8,380 नए मरीज मिले।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 65,000 से ज्यादा
इसी बीच पिछले काफी समय से महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह जूझ रहा है। रविवार तक यहां 65,168 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 2,197 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 21,184 मामले सामने आए हैं और 160 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 416 मौत समेत 18,549 मामले और गुजरात में 1,007 मौत समेत 16,343 मामले सामने आए हैं।
देश में रिकवरी रेट में हुआ सुधार
भारत में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर 2.8 प्रतिशत है, जो वैश्विक मृत्यू दर 6 प्रतिशत से काफी कम है। जानकारों का कहना है कि भारत में संक्रमण दूसरे देशों के मुकाबले कम जानलेवा हैं और वो इसके पीछे लॉकडाउन का भी हाथ मानते हैं। दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। शनिवार को रिकवरी रेट दो सप्ताह पहले से 5 प्रतिशत बढ़कर 47 प्रतिशत पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में हुए 1.25 लाख टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि बीते दिन देश में 1,25, 428 कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में हुए कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 37,37,027 हो गई है।
भारत में 10 लाख लोगों में से 33 कोरोना वायरस की चपेट में
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने डाटा के विश्लेषण के आधार पर बताया है कि भारत में कोरोना वायरस के हमले की दर 0.00332 प्रतिशत है। यानी प्रति 10 लाख लोगों में से 33.2 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए हैं। यह दुनिया के दूसरे कई देशों के मुकाबले काफी कम है। अमेरिका में यह दर 0.2523%, फ्रांस में 0.3364%, यूनाइडेट किंगडम में 0.1962% और कनाडा में 0.0899% है।