दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में MCD स्कूलों के 150 से ज्यादा शिक्षक, चार की मौत
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। यहां आम आदमी के साथ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। गत दिनों तक राजधानी में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके थे और अब एक और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तैनात 150 से अधिक शिक्षक भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से चार की मौत भी हो चुकी है।
MCD की रिपोर्ट में हुआ यह चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा मंगलवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 150 से अधिक शिक्षक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 100 शिक्षक अध्यापन कार्य में जुटे थे और 50 शिक्षक स्कूलों में राशन वितरित करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों में लगे हुए थे। इनमें से अब तक चार शिक्षकों की मौत भी हो चुकी है। इससे अन्य शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने की थी एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा
MCD के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में अप्रैल में जब पहले शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
कहां कितने शिक्षक निकले संक्रमित?
MCD के अनुसार उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 70, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 40 और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में भी 40 से अधिक शिक्षकों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। इसी तरह उत्तरी दिल्ली निगम में तीन माह से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण शिक्षकों ने सोमवार को काम नहीं करने की घोषणा की है। शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप खत्री के अनुसार तीनों निगमों के शिक्षक एक दिन की भूख हड़ताल पर रहेंगे।
मृतक शिक्षकों के लिए की मुआवजा देने की मांग
सरकारी स्कूल शिक्षक संघ के महासचिव अजयवीर यादव ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक के बाद एक शिक्षक कोरोना वायरस का शिकार बनते जा रहे हैं। अब तक कई साथी मौत के मुंह में समा चुके हैं। सरकार को सभी शिक्षकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कम खतरे वाले क्षेत्रों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने तथा उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की भी मांग की है।
आइसोलेशन वार्डों में भी लगी हुई है शिक्षकों की ड्यूटी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने हजारों शिक्षकों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों में तैनात कर रखा है। कुछ राशन वितरण में तैनात हैं तो कुछ शेल्टर होम और आइसोलेशन सेंटर पर भी ड्यूटी कर रहे हैं।
केजरीवाल सरकार में खतरे में हैं शिक्षकों का जीवन- भाजपा
मामले में प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार में शिक्षकों का जीवन खतरे में हैं। एक के बाद एक शिक्षक संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सरकार को उनके बचाव के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो देश के भविष्य निर्माताओं की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने सरकार से मृतक शिक्षकों को मुआवजा देने की मांग की है।
दिल्ली में 800 से अधिक पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
दिल्ली में शिक्षक ही नहीं पुलिसकर्मी भी बड़ी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक करीब 800 पुलिसकर्मी वायरस का शिकार बन चुके हैं। इनमें से एक पुलिस निरीक्षक सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। पुलिसकर्मियों के लगातार फ्रंट लाइन में रहरक फील्ड में ड्यूटी करने से वह संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इससे पुलिसकर्मियों में भय बना हुआ है।
दिल्ली में 30,000 के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या
बता दें दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,943 पहुंच गई है। इसी तरह अब तक कुल 874 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 17,722 मरीजों का इलाज चल रहा है।