
कोरोना वायरस: भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़े मामले, इटली में शुक्रवार को 919 मौतें
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 873 पहुंच गई है। 19 लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं, जबकि 66 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।
भारत के अलावा दुनिया के बाकी देशों में भी इस महामारी का प्रकोप फैलता जा रहा है। इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली और स्पेन में पिछले 24 घंटों में क्रमश: 919 और 769 लोगों की जान गई है।
आइये, इससे जुड़ी बड़ी अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
75 जिलों में सामने आए कोरोना के मामले
भारत में अब तक 22 राज्यों के 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इससे महाराष्ट्र और केरल सबसे बुरी तरह प्रभावित है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है।
कोरोना वायरस
केजरीवाल ने अंतरराष्ट्रीय बैठक को किया संबोधित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को C40 शहरों के क्लाइमेट लीडरशिप ग्रुप की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने देश की राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व संकट है और दुनियाभर के नेताओं को साथ मिलकर काम करने और सीखने की जरूरत है। एक साथ मिलकर इस महामारी को हराया जा सकता है।
जानकारी
जम्मू-कश्मीर में कोरोना मरीजों के लिए 11 अस्पताल
जम्मू-कश्मीर प्रशानस ने जम्मू में तीन और कश्मीर में आठ ऐसे अस्पताल तैयार किए हैं जहां केवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज होगा। इनमें इलाज के 2,400 बेड और क्वारंटीन के लिए 1,000 बेड का इंतजाम है।
राजस्थान
जयपुर में पुलिस करेगी कैब का इंतजाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है कि उनकी सरकार इस महामारी से निपटने के लिए 'मिशन मोड' पर काम कर रही है और उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए 2,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
वहीं राजधानी जयपुर में पुलिस ने ऐलान किया है कि अगर किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में कहीं जाना होगा तो वो उसके लिए ओला या उबर से बात कर प्राइवेट कैब का इंतजाम करेगी।
कोरोना वायरस
मुंबई में तीन डॉक्टर संक्रमित, एक की मौत
मुंबई में तीन डॉक्टरों की कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनमें से एक की मौत हो गई है। जान गंवाने वाले सैफी अस्पताल के सर्जन को उनके एक रिश्तेदार से संक्रमण हुआ था, जो इंग्लैंड से आया था।
वहीं अंधेरी का एक डॉक्टर मरीज के संपर्क में आने से इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसकी पत्नी और बेटी के भी इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तीसरा संक्रमित डॉक्टर वकोला में प्रैक्टिस करता था।
कोरोना वायरस
इटली में बदतर होते हालात
कोरोना वायरस के कारण इटली में हालात बदतर होते जा रहे हैं और रोजाना सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
शुक्रवार को यहां 919 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा। यह एक दिन में मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है।
कोरोना वायरस के कारण इस यूरोपीय देश में अब तक 9,134 लोगों की मौत हो चुकी है और 86,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां का उत्तरी इलाका लॉम्बार्डी सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
जानकारी
स्पेन में 24 घंटों में 769 लोगों की मौत
स्पेन में अब तक इस महामारी के कारण 4,858 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां 769 लोगों की मौत हुई है। पूरे देश में सेना की तैनाती कर दी गई है।
कोरोना वायरस
अमेरिका बन सकता है संक्रमण का एपिसेंटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है। यहां इस महामारी के मामले दुनिया में सबसे ज्यादा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में अमेरिका इस महामारी के संक्रमण के नया एपिसेंटर (मूलकेंद्र) बन सकता है।
यहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।
न्यूयॉर्क में इसके कारण 350 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस
अमेरिका में राहत पैकेज का ऐलान
कोरोना वायरस से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है। यह पैकेज 1.7 ट्रिलियन डॉलर का होगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
साथ ही अमेरिका ने इस महामारी से जूझ रहे 64 देशों के लिए 174 मिलियन डॉलर की मदद की घोषणा की है। इसके तहत भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की मदद मिलेगी।
कोरोना वायरस
इस तरह बढ़ी कोरोना संक्रमितों की रफ्तार
कोरोना का संक्रमण पहले एक लाख लोगों तक पहुंचने में 67 दिन का समय लगा था। उसके बाद अगले 11 दिनों में संक्रमितों की संख्या दो लाख पहुंच गई।
इसे दो से तीन लाख पहुंचने में चार दिन का समय लगा था। इसी तरह यह संख्या तीन दिन में तीन से चार लाख पहुंच गई और अगले अब दो दिन में यह बढ़कर पांच लाख के पार पहुंच गई।
इसी तरह मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है।