इन जगहों पर बेहद अनोखे अंदाज में मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए खास होता है, इसलिए दुनियाभर में वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है।
पहले तो यह दिन पश्चिमी देशों में ज्यादा मनाया जाता था, लेकिन अब पूरी दुनिया में प्यार के इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।
दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाने के तरीके एक-दूसरे से बिल्कुल अनोखे हैं। तो आइए जानें कि किस देश में वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है।
इटली
वैलेंटाइन डे वाले दिन यहां निभाते हैं अनोखी परंपरा
वैलेंटाइन डे पर इटली के रोम और फ्लोरेंस समेत कई जगहों पर स्प्रिंग फेस्टिवल मनाया जाता है।
इस मौके पर कई युवा एक परंपरा को निभाते हैं। इस परंपरा के अनुसार सुबह-सुबह जो पुरुष जिस भी पहली महिला को देखता है वह उस महिला को डेट करेगा या जो महिला सुबह सबसे पहले जिस पुरुष को देखेगी वह उसे डेट करेगी।
दोनों एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं, साथ में डिनर करते हैं और पसंद आने पर शादी भी।
फ्रांस
दुनिया के सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है यह जगह
दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है फ्रांस।
यहां की कई जगहों पर वैलेंटाइन डे पर loterie d'amour नामक परंपरा को निभाने का चलन है।
इसके तहत युवतियों और युवकों को आमने-सामने खड़ा कर दिया जाता है, जिसमें अगर युवक को युवती पसंद नहीं तो वह उसे छोड़कर दूसरी युवती को पसंद कर सकता है।
वहीं, अगर युवती को कोई साथी नहीं मिलता तो वह बॉनफायर यानी आग में युवकों की फोटो को जला देती है।
वेल्स
वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को देते हैं चम्मच
वेल्स में लोग वैलेंटाइन डे 25 जनवरी को मनाते हैं।
यहां की परंपरा के अनुसार, प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को लकड़ी के चम्मच तोहफे में देते हैं। इन चम्मचों को 'लव स्पून्स' कहते हैं।
दरअसल, यह परंपरा 17वीं शताब्दी से चली आ रही है, जिसमें पुरुष अपने हाथों से अपनी प्रेमिकाओं के लिए लकड़ी तराश कर चम्मच बनाते थे और तोहफे के रूप में देते थे।
बता दें कि हर चम्मच के डिजाइन में कोई न कोई संदेश छिपा होता था।
दक्षिण कोरिया
यहां मनाया जाता है गजब का वैलेंटाइन डे
दुनिया में तो सिर्फ फरवरी की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण कोरिया में यह कुछ महीनों तक सेलीब्रेट किया जाता है।
यहां 14 फरवरी को युवतियां, युवकों को गिफ्ट देती हैं और अगले महीने 14 मार्च (व्हाइट डे) पर युवक, युवतियों को रिटर्न गिफ्ट देते हैं।
जिन लोगों को 14 फरवरी और 14 मार्च को गिफ्ट नहीं मिलते वो 14 अप्रेल को 'ब्लैक डे' मनाते हैं, जिसमें वो रेस्त्रां जाकर ब्लैक नूडल खाते हैं।
जानकारी
डेनमार्क में इस तरह होता है वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट
डेनमार्क की कई जगहों पर में युवक, युवतियों को बिना किसी नाम के कार्ड भेजते हैं, जिसे "gaekkebrev" कहा जाता है। युवक इस कार्ड में अपना नाम नहीं लिखते, केवल डॉट्स बनाते हैं, युवतियों को उनके नाम का अंदाजा लगाना होता है।