कोरोना वायरस: स्थगित हुई ACC की मीटिंग, एशिया कप के आयोजन पर संशय बरकरार
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना प्रभाव डाला है और इसके चलते फिलहाल किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेली जा रही है। इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग (ACC) होने वाली थी। हालांकि, अब उस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है और इसके बाद अब एशिया कप के इस साल आयोजन पर संशय बन गया है।
UAE में टूर्नामेंट के आयोजन की है संभावनाएं
पिछली बार के चैंपियन भारत ने यह साफ कर दिया था कि वे एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार भी इस टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बात पर फैसला नहीं लिया जा सका है कि वास्तव में टूर्नामेंट का आयोजन कहां होगा। इन्हीं मुद्दों पर बात करने के लिए ACC की मीटिंग होनी थी जो अब स्थगित हो गई है।
टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में कराना चाहता है PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भले ही एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार हो जाए, लेकिन वे अपने घर में भी इसके कुछ मैच कराने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने ACC से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अपने कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्तान में कराने की अनुमति मांगी है। PCB का मानना है कि इससे उनके यहां इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी में और मदद मिलेगी।
कोरोना के कारण रद्द होने की कगार पर है IPL
कोरोना के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं और इसको देखते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। BCCI ने पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया था। हालांकि, लगातार बढ़ रहे मामलों और 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन के बाद अब IPL पर रद्द होने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
कोरोना के कारण इस साल स्थगित होने वाले बड़े खेल इवेंट्स
कोरोना के कारण इस साल होने वाले कई बड़े खेलों के इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया है। इस साल स्थगित होने वाले सबसे बड़ा इवेंट ओलंपिक रहा। ओलंपिक 2020 को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा यूरो और कोपा अमेरिका को भी 1-1 साल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। प्रीमियर लीग का सीजन रद्द होने की कगार पर है।