कोरोना वायरस: भारत में 12 हजार से पार पहुंचे मामले, छह दिनों में दोगुनी हुई संख्या
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 12,000 से पार पहुंच गई है।
गुरुवार सुबह तक देश में कुल 12,380 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 10,477 सक्रिय मामले हैं, 414 लोगों की मौत हुई है और 1,488 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 2,916 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 187 की मौत हो गई है।
आइये, इससे जुड़ी बड़ी अपडेट जानते हैं।
डाटा
छह दिनों में दोगुने हुए मामले
देश में छह दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। 10 अप्रैल को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,000 से पार पहुंची थी। अब छह दिन बाद यह संख्या दोगुनी होकर 12,000 से पार हो गई है।
कोरोना वायरस
देशभर में 170 हॉटस्पॉट की पहचान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले या संभावित वृद्धि वाली जगहों की पहचान की गई है।
देश में मंगलवार तक 170 हॉटस्पॉट की पहचान कर ली गई है। इसी तरह बिना संक्रमण वाले 207 जिलों की सामान्य या ग्रीन जोन के रूप में पहचान की गई है।
ऐसे में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया सबसे पहले ग्रीन जोन से ही शुरू की जा सकती है।
कोरोना वायरस
इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र 2,916 संक्रमितों के साथ महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां 295 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और 187 लोग जान गंवा चुके हैं।
इस मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां 1,578 लोगों में संक्रमण पाया गया है, जिनमें से 40 ठीक हो चुके हैं और 32 की मौत हो गई है।
इसी तरह तमिलनाडु में अब तक 1,242 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 14 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
बुधवार को देशभर में 26,000 से ज्यादा टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि बुधवार को देशभर में 26,351 टेस्ट किए गए।
यह इस महीने की शुरुआत में रोजाना हो रहे लगभग 5,000 टेस्ट से पांच गुना अधिक हैं।
पिछले दो दिनों में देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट के लिए 22 नए लैब स्थापित किए गए हैं।
इसके साथ ही प्राइवेट समेत देशभर में टेस्टिंग लैब की कुल संख्या 258 हो गई है।
कोरोना वायरस
बुधवार को केरल में सामने आया केवल एक मामला
शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहे केरल में पिछले 24 घंटों में महज एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 388 है, जिनमें से 167 सक्रिय मामले हैं और तीन की मौत हुई है।
बुधवार को सात लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 218 हो गई। यह देश में सर्वाधिक है।
टेस्टिंग
दो कंपनियों ने शुरू किया रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन
चीन से लंबे इंतजार के बाद देश में रैपिड टेस्ट किट्स न पहुंचने के बाद भारत में दो कंपनियों ने इनका उत्पादन शुरू कर दिया है।
इस महीने की शुरुआत में ICMR ने नई दिल्ली स्थित वेनगार्ड डायग्नोस्टिक, केरल स्थित सरकारी कंपनी HLL लाइफकेयर लिमिटेड और गुजरात की वॉक्सटर बायो लिमिटेड की रैपिड टेस्ट किट से लिए गए सैंपलों को मंजूरी दे दी थी।
इसके बाद HLL और वॉक्सटर ने इनका उत्पादन शुरू कर दिया है।
जानकारी
30 मिनट में सैंपल का रिजल्ट बताती है रैपिड टेस्ट किट
HLL 20 अप्रैल तक एक लाख ऐसी किट मुहैया करा देगी, जबकि वेनगार्ड अगले तीन सप्ताह में इनका उत्पादन करना शुरू करेगी। रैपिड टेस्ट किट महज 30 मिनट में सैंपल के रिजल्ट बता देगी, जिससे टेस्टिंग में तेजी आएगी।