स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और उन पर थूक रहे क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के लोग
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का नया हॉटस्पाट बन चुकी निजामुद्दीन स्थित मरकज से क्वारंटाइन में भेजे गए तबलीगी जमात के लगभग 160 लोग वहां मौजूद स्टाफ से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक रेलवे परिसर में क्वारंटाइन किए गए ये लोग उनकी देखरेख में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर थूक भी रहे हैं। रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। बता दें, कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है।
तुगलकाबाद के रेलवे परिसर में रखे गए संदिग्ध संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरकज मस्जिद से लगभग 167 लोगों को मंगलवार शाम तुगलकाबाद में रेलवे के एक परिसर में क्वारंटाइन किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इससे यहां स्थित रेलवे कॉलोनी के निवासी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और वो डर जता रहे हैं कि इससे यह खतरनाक वायरस उनके इलाके के लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखकर कदम उठाने की मांग की है।
मना करने के बावजूद बाहर घूम रहे क्वारंटाइन किए गए लोग- रेलवे
रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, "क्वारंटाइन सेंटर पर तबलीगी जमात के लोगों ने स्टाफ के साथ दुर्व्यहार किया और खाने पर आपत्ति जताई। उन्होेंने उनकी देखभाल में लगे डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों पर थूका भी और बार-बार कहने के बावजूद वो बाहर घूमना बंद नहीं कर रहे हैं। हमने इसे लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है। प्रशासन ने यहां पर PCR वैन और कुछ जवान तैनात किए हैं।"
इलाके को नहीं किया गया सैनिटाइज
रेलवे कॉलोनी के निवासियों ने आरोप लगाया कि इन संदिग्ध संक्रमित लोगों को लाने के 24 घंटे बाद भी इलाके को सैनिटाइज नहीं किया गया है, जिससे इस वायरस के फैलने का डर बढ़ गया है। कॉलोनी के एक निवासी ने बताया, "बस के पास खड़े कई लोग खांस और छींक रहे थे। कुछ लोगों ने सड़क पर थूका भी था। हम सुरक्षित कैसे महसूस कर सकते हैं।" प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी गई है।
क्या है मामला?
पिछले महीने निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें शामिल हुए कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं और कई लोगों को इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। कार्यक्रम में शामिल हुए लोग अलग-अलग हिस्सों में गए थे। अब सरकार इन लोगों की तलाश कर इन्हें क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया में लगी है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
बड़ी संख्या में दक्षिणी राज्यों में गए लोग
अलग-अलग राज्यों में जाने वाले इन लोगों को ट्रेस करने में रेलवे सरकार की मदद कर रहा है। इनमें से अधिकतर लोग दक्षिणी राज्यों में गए थे। रेलवे ने ऐसी पांच ट्रेनों और उनमें सफर करने वाले हजारों लोगों की पहचान की है।
मौलाना साद की ऑडियो क्लिप की जांच शुरू
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उस ऑडियो क्लिप की जांच शुरू कर दी है जिसमें मरकज के मौलाना मोहम्मद साद कंधालवी वहां मौजूद लोगों से सरकार द्वारा जारी निर्देशों को न मानने की बात कह रहे हैं। उस समय वहां हजारों लोग मौजूद थे। सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर लोगों की भीड़ इकट्ठे करने के आरोपी मौलाना साद फिलहाल फरार चल रहे हैं। दिल्ली सरकार के आदेश पर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है।
ऑडियो क्लिप में क्या कह रहे मौलाना?
इस क्लिप में मौलाना साद कहते हुए सुने जा रहे हैं, "अगर आप सोचते हैं कि मस्जिद में इकट्ठा होने से आप मर जाएंगे तो मैं आपको बताता हूं कि मरने के लिए इससे बेहतर जगह नहीं है। यह समय नहीं है जब डॉक्टरों के कहने पर आप नमाज करना या लोगों से मिलना छोड़ दें। जब अल्लाह ने यह बीमारी दी तो कोई भी डॉक्टर या दवाई हमें बचा नहीं सकती।"