Page Loader
केरल: दिहाड़ी मजदूर की रातों-रात पलटी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति

केरल: दिहाड़ी मजदूर की रातों-रात पलटी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति

लेखन अंजली
Feb 12, 2020
07:13 pm

क्या है खबर?

सही कहते हैं किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। आए दिन कई ऐसे मामले देखने या सुनने को मिलते हैं, जिसमें लोगों की किस्मत रातों-रात बदल जाती है और वो गरीब से अचानक करोड़पति तक बन जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही वाकया केरल के एक मजदूर के साथ हुआ, जिसकी एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। आइए जानें पूरा मामला।

मामला

किस्मत पर था भरोसा, बहुत बार खरीदी लॉटरी

यह मामला केरल के कन्नूर के रहने वाले पेरून्नन राजन का है, जिसकी एक लॉटरी ने रातों-रात शानदार तरीके किस्मत ही बदल डाली और उन्हें करोड़ों रुपये का मालिक बना दिया। परिवार की माली हालत खराब होने के बाद भी 58 वर्षीय पेरून्नन रोज कोई न कोई लॉटरी खरीदते थे, क्योंकि उनको भरोसा था कि एक न एक दिन किस्मत जरूर उनका साथ देगी। आखिरकार 10 फरवरी को उनकी किस्मत चमक गई और वह 12 करोड़ रूपये जीत गए।

बयान

लॉटरी का परिणाम निकलने पर नहीं हुआ था विश्वास

जानकारी के मुताबिक, राजन ने क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी स्कीम के तहत यह बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसका परिणाम बीते सोमवार को एक ड्रॉ के जरिए निकला। इसमें उनको पहला इनाम मिला। राजन ने बताया कि जब लॉटरी के नतीजे घोषित किए गए, तब उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि पहला इनाम उनके नाम का निकलेगा, इसलिए टिकट को बैंक में जमा करवाने से पहले उन्होंने रिजल्ट को कई बार क्रॉस-चेक किया था।

पैसों का इस्तेमाल

जरूतमंद लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं राजन

लॉटरी के 12 करोड़ का इनाम निकलने के बाद राजन थोलांबरा के को-ऑपरेटिव बैंक गए, जहां अधिकारियों ने उन्हें कन्नूर जिला बैंक में लॉटरी टिकट जमा करने को कहा। लॉटरी में मिले पैसों के इस्तेमाल के बारे में राजन ने बताया कि वह सबसे पहले कुछ देनदारियां निपटाएंगे। उसके बाद वह आसपास के जरूतमंद लोगों के लिए कुछ करना चाहेंगे। बता दें कि कुछ दिनों में सारी प्रक्रिया के बाद उनके खाते में लॉटरी की रकम ट्रांसफर हो जाएगी।

जानकारी

टैक्स और कमीशन काटकर मिलेंगे इतने पैसे

बता दें कि राजन पहले भी लॉटरी में छोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं, लेकिन इस बार उनके हाथ 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी। इस रकम में से टैक्स और लॉटरी एजेंसी का कमीशन काटकर उनको लगभग 7.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।