
महाराष्ट्र: तबलीगी जमात से जुड़े 21 विदेशियों को पकड़ने वाला इंस्पेक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में तबलीगी जमात से जुड़े 21 विदेशी नागरिकों को पकड़ने वाले पुलिस इंस्पेक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इंस्पेक्टर ने मुंब्रा इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आए इन विदेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया था।
अभियान के दौरान इंस्पेक्टर ने 13 बांग्लादेशी और आठ मलेशियाई नागरिकों को पकड़ा था, जिन्होंने मार्च में दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
मामला
प्रशासन की अपील के बावजूद सामने नहीं आए थे विदेशी
ये सभी 21 विदेशी नागरिक दिल्ली से तमिलनाडु गए और वहां से मुंब्रा आए थे। यहां आकर वो एक स्कूल और मस्जिद में छिप गए।
कई बार अपील करने के बावजूद ये लोग प्रशासन के सामने नहीं आए। इसके बाद पुलिस की मदद से इन विदेशियों को बाहर निकाल गया।
मुंब्रा पुलिस ने मस्जिद और स्कूल के ट्रस्टीज के खिलाफ प्रशासन को बिना जानकारी दिए विदेशी लोगों को शरण देने का मामला दर्ज किया है।
कोरोना वायरस
शुक्रवार को हुई इंस्पेक्टर में संक्रमण की पुष्टि
मस्जिद और स्कूल से बाहर निकालने के बाद इंस्पेक्टर ने इन 21 विदेशी नागरिकों और इन्हें शरण देने वाले लोगों को क्वारंटाइन में भेजा, जहां संक्रमण की पुष्टि के लिए उनका टेस्ट किया गया।
इस अभियान के बाद इंस्पेक्टर में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने लगे। शुक्रवार को आई उनके सैंपल की रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
फिलहाल इंस्पेक्टर को नासिक के अपोलो अस्पताल में रखा गया है।
मामला
क्या है तबलीगी जमात से जुड़े कार्यक्रम का मामला?
पिछले महीने दिल्ली में तलबीगी जमात ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें कई विदेशी नागरिकों ने भी भाग लिया था।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुछ लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई वहीं कई लोग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में गए, जहां टेस्ट करने पर उनके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
देश में अब तक सामने आए कुल मामलों में बड़ी संख्या जमात से जुड़े लोगों की है।
कोरोना वायरस
देश में ये है संक्रमण की स्थिति
भारत में अब तक 7,447 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 239 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 40 मौतें पिछले 24 घंटों में हुई हैं।
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक इसके 1,547 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं अगर दुनियाभर की बात करें तो लगभग 17 लाख लोग इससे संक्रमित हैं और एक लाख से ज्यादा जान गंवा चुके हैं।