हरियाणा: कम नहीं हो रही कोरोना के नए मामलों की रफ्तार, गुरूग्राम में हालात सबसे खराब
क्या है खबर?
हरियाणा में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामले मिलने की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रदेश में अब तक 5,209 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3,030 सक्रिय मामले हैं, 2,134 लोग ठीक हुए हैं और 45 की मौत हुई है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में हरियाणा अब आंध्र प्रदेश से आगे निकलकर शीर्ष 10 राज्यों की सूची के पास पहुंच गया है।
जानकारी
मंगलवार को हुई एक दिन में सर्वाधिक मौतें
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में 355 नए संक्रमित मिले और छह मरीजों ने दम तोड़ा। हरियाणा में एक दिन में कोरोना वायरस के कारण हुईं ये सर्वाधिक मौतें हैं। वहीं मंगलवार को 107 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे।
संक्रमण
28 मई के बाद से रोजाना मिल रहे 100 से ज्यादा नए मरीज
पिछले 10 दिनों में हरियाणा में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अनलॉक 1 लागू होने के 10 दिनों के भीतर प्रदेश में 3,100 नए मामले सामने आए हैं।
28 मई तक राज्य में रोजाना 100 से कम नए मरीज मिल रहे थे, लेकिन इसके बाद नए मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई।
अब हरियाणा देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है।
कोरोना वायरस
दिल्ली संपर्क के कारण हरियाणा में बढ़े मामले
हरियाणा के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत केवल गुरूग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में है।
हरियाणा सरकार ने इनकी वजह दिल्ली से संपर्क बताया था। गौरतलब है कि इन जिलों से बड़ी संख्या में लोग काम और नौकरी के सिलसिले में दिल्ली आते-जाते हैं।
इसके बाद खट्टर सरकार ने दिल्ली से सटी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया था। यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में भी पहुंचा था, जिसके हरियाणा ने पास के आधार पर प्रवेश देना शुरू किया।
कोरोना वायरस
सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल गुरूग्राम
हरियाणा में गुरूग्राम कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मंगलवार तक यहां 2,329 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी।
बतौर रिपोर्ट इसके साथ ही यह देश के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल हो गया है।
गुरूग्राम के बाद फरीदाबाद में 814, सोनीपत में 474, झज्जर में 112, रोहतक में 205, पलवल में 142, करनाल में 108, नारनौल में 106, नूंह में 102 कोरोना संक्रमित हैं। बाकी जिलों में 100 से कम मामले हैं।
जानकारी
फिर सील हो सकती है दिल्ली-हरियाणा सीमा
दिल्ली से सटे गुरूग्राम और फरीदाबाद में संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली से सटी सीमा को फिर सील किया जा सकता है।
कोरोना वायरस
प्रदेश में राष्ट्रीय औसत से कम है रिकवरी रेट
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 1,53,692 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है। इनमें से 5,209 लोग संक्रमित पाए गए, 1,43,513 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4,970 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
राज्य में प्रति 10 लाख पर 5,926 लोगों का टेस्ट हो रहा है। अब पॉजीटिव रेट बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो गया है। चिंता की बात यह है कि रिकवरी रेट 34.69 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।
जानकारी
देश में भी तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए और 279 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 2,76,583 और मृतकों की 7,745 हो गई है।