कोरोना वायरस ने हरियाणा में सबसे ज्यादा युवाओं को बनाया निशाना, 70 प्रतिशत हुए ठीक
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन इसके संक्रमित और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
विशेषज्ञों की ओर से कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा 50 साल से अधिक उम्र के लोगों पर बताया जा रहा है। ऐसे में उनका विशेष ध्यान रखने की अपील की जा रही है।
लेकिन हरियाणा में इस वायरस ने युवाओं को सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाया है। राज्य के कुल संक्रमितों से 59 प्रतिशत युवा शामिल हैं।
आंकड़ा
हरियाणा के 59 प्रतिशत संक्रमितों की उम्र 15 से 44 साल के बीच
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो प्रदेश में अब सामने आए 285 संक्रमितों में से 58.59 प्रतिशत की उम्र 15-44 साल के बीच है।
राज्य में 53 संक्रमितों की उम्र 15-24 साल, 74 की उम्र 25-34 साल और 40 की उम्र 35-44 साल है।
इसी तरह 45-54 साल के बीच के 39 संक्रमित, 55-64 साल के 31 संक्रमित, 65 से 74 साल के 22 और 75 से 84 साल के बीच के चार संक्रमित मिले हैं।
जानकारी
राज्य में कोरोना वायरस ने पुरुषों को ज्यादा बनाया शिकार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस ने सबसे अधिक पुरुषों को अपने चपेट में लिया है। कोरोना से राज्य में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुई है। हालांकि अधिकतर उपचार के बाद ठीक हो गए।
रोग प्रतिरोधक क्षमता
युवाओं में बेहतर होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार युवाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। यही कारण है कि हरियाणा में अब तक कुल संक्रमितों में से 70 प्रतिशत ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
ठीक होने वाले 70 प्रतिशत संक्रमितों में से 80 प्रतिशत से अधिक संख्या युवाओं की ही है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि संक्रमित हुए अधिकतर युवाओं के कारण ही राज्य में कोरोना की स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी और वह जल्द ठीक होकर घर लौट गए।
तबलीगी जमात
राज्य के कुल संक्रमितों में से 53 प्रतिशत तबलीगी जमात से जुड़े
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों में से 46 प्रतिशत यानी 127 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
इनके संपर्क में आने से 20 लोग और संक्रमित हुए। ऐसे में जमातियों की वजह से कुल 53 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।
इसी तरह 18 हेल्थ वर्कर, 14 विदेशी, दूसरे प्रदेश की यात्रा करने से छह, 48 लोग यानी 18 प्रतिशत संक्रमितों के संपर्क में आने से तथा 28 दुकानदार और वेंडर संक्रमित हुए हैं।
जानकारी
इन जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं
हरियाणा के 22 में से 10 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। करनाल, सिरसा, यमुनानगर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, फतेहाबाद, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस सोनीपत (20), गुरुग्राम (15) और नूह (11) में है।
संक्रमण
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
देश में पिछले 24 घंटों में 73 नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 1,007 हो गई है। इसी तरह 1,897 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 31,332 हो गई है। एक दिन में इतनी संख्या में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308 पहुंच गई हैं। इनमें से 224 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है, 81 सक्रिय मामले हैं।