हरियाणा में कोरोना संदिग्ध महिला के अंतिम संस्कार पर बवाल, ग्रामीणों का पुलिस पर हमला
देश में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों के जेहन में इसका भय बढ़ता जा रहा है। हालत यह हो गई कि लोग अपने आस-पास के लोगों को संदिग्ध नजरों से देखने लगे हैं। इसी तरह लोग कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दे रहे हैं। सोमवार को हरियाणा के अंबाला में भी ग्रामीणों ने कोरोना संदिग्ध महिला का अंतिम संस्कार करने पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव कर दिया।
कोरोना से मौत होने के शक पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
अंबाला के पुलिस उप अधीक्षक राम कुमार ने बताया सोमवार को शहर के अस्पताल में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था तो परिजनों ने प्रोटोकोल के हिसाब से शव प्रशासन के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों को शक हो गया कि महिला की मौत कोरोना से हुई है। इस पर वह श्मशान घाट पहुंच गए और पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव कर दिया।
महिला को थी अस्थमा की शिकायत
अस्पताल के सिविस सर्जन कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला को अस्थमा की समस्या थी और सोमवार दोपहर से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है।
पथराव में टूटे एंबुलेंस की शीशे
पुलिस उप अधीक्षक राम कुमार ने बताया कि महिला के शव को श्मशान घाट ले जाने की सूचना पर ग्रामीण लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए वहां पहुंच गए। जैसे ही प्रशासन ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एंबुलेंस के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि पहले तो ग्रामीणों को समझााने का प्रयास किया गया था, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने हवाई फायर कर उग्र ग्रामीणों की भीड़ को तितर-बितर किया।
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों को दी थी सुरक्षित अंतिम संस्कार की दलील
पुलिस उप अधीक्षक राम कुमार ने बताया कि चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों ने समझाया था कि अंतिम संस्कार में पूरी सावधानी बरती जाएगी और अभी महिला की रिपोर्ट भी नहीं आई है। ऐसे में संक्रमण की कोई स्थिति नहीं है। इसके बाद भी ग्रामीण बात सुनने को तैयान नहीं हुए। उनका कहना था कि अंतिम संस्कार से क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस और चिकित्सा टीम को हटाने के लिए पथराव कर दिया।
लॉकडाउन उल्लंघन का दर्ज किया मामला
पुलिस उप अधीक्षक राम कुमार ने बताया कि मामले में दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन, पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला तथा महामारी अधिनियम 1897 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल में भी ग्रामीणों ने किया था हमला
बता दें कि कोरोना संक्रमण के डर से ग्रामीणों द्वारा अंतिम संस्कार को रोकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गत 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में भी कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। उस घटना में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी तरह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था।
हरियाणा में सरकार द्वारा किया जा रहा है कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार
बता दें कि संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गत दिनों को कोरोना से मौत होने पर मृतकों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा कराए जाने का निर्णय किया था। इसके बाद से मौत होने पर शवों को परिजनों के सुपुर्द नहीं किया जाता है।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,534 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 29,435 पहुंच गई है। इसी तरह 62 नई मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 934 हो गया है। वर्तमान में 21,632 सक्रिय मामले हैं और 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 296 हो गई हैं और यहां अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। अंबाला में अब तक 12 केस सामने आए हैं।