
उत्तर प्रदेश: बरेली प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगाई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कार्यालयों में जींस और टी-शर्ट पहनकर जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।
बरेली जिला मजिस्ट्रेट ने अपने कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनकर न आने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह उन्होंने आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। इससे कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
आदेश
जिला मजिस्ट्रेट में क्या जारी किए हैं आदेश?
बरेली के जिला मजिस्ट्रेट शिवकांत द्विवेदी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही कार्यालय आना चाहिए ताकि वह अधिकारी की तरह दिख सके। जिन कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहननी हैं, वो कार्यालय के बाहर इसे पहन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार ड्रेस कोड को लेकर लिखित आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन कुछ दिन पालना के बाद स्थिति बिगड़ गई।
निरीक्षण
कार्यालयों को किया जाएगा औचक निरीक्षण
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कलक्ट्रेट में संचालित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी कार्यालय प्रभारियों को अपने-अपने कार्यालयों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।
सराहना
प्रशासनिक अधिकारी ने की आदेश की सराहना
प्रशासनिक अधिकारी शिवेश कुमार गुप्ता ने आदेश की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों को कार्यालय में फॉर्मल ड्रेस ही पहननी चाहिए। कार्यालय में ड्रेस कोड का प्रावधान पहले से ही लागू है, इसमें नया कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऑफिस में जितने भी वरिष्ठ अधिकारी होते हैं, वो फॉर्मल ड्रेस में ही आते हैं, वो कभी जींस नहीं पहनते। कुछ नए कर्मचारी कभी-कभी जींस और टी-शर्ट पहनते हैं, लेकिन अब उन्हें भी आदेशों की पालना करनी होगी।
पृष्ठभूमि
कई राज्यों में जींस और टी-शर्ट पर लगाया जा चुका है बैन
पहले भी कई राज्य सरकारों ने ड्रेस कोड को लेकर इसी तरह की कार्रवाई की है।
उत्तराखंड सरकार ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के टी-शर्ट और जींस पहनने पर बैन लगाया था।
इसी तरह पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सचिवालय और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों जींस, टी-शर्ट पहनने पर रोक लगाई थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल भी ऐसे आदेश जारी कर चुके हैं।