पेपर लीक के कारण UKSSSC की परीक्षा रद्द, मुख्यमंत्री धामी बोले- आरोपियों पर लगेगा PMLA
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोहराम मचा हुआ है। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद राज्य में कई दिनों से अभ्यर्थी यह परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग पर सुनवाई करते हुए इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया।
धांधली वाली सभी परीक्षाएं होंगी रद्द- धामी
धामी ने आदेश जारी करते हुए साफ तौर पर कहा कि जितनी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आई है, उन सबको रद्द किया जाएगा और गड़बड़ी से नौकरी पाने वालों पर कार्रवाई भी होगी। इसके साथ ही उन्होंने जांच में तेजी लाने और दोषियों की संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पूर्व भाजपा नेता समेत 22 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
UKSSSC परीक्षा घोटाले की जांच कर रही SIT अब तक पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह समेत 22 गिरफ्तारियां कर चुकी है और चर्चा है कि इस मामले में कुछ नेता और बड़े नाम भी शामिल हैं। आरोपियों से करीब 83 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इनमें कई आरोपी ऐसे हैं, जिनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति है। इन सबकी जानकारी स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने प्रवर्तन निदेशालय को भी दे दी है।
इन भर्ती परीक्षाओं की जांच चल रही है
दिसंबर, 2021 में हुई ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा में पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद STF ने जांच शुरू की और हाल में कई गिरफ्तारियां कीं। वहीं 2020 में आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल संबंधी तीन मुकदमों का परीक्षण करने के आदेश भी STF को दिए गए हैं। इसके अलावा सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा और न्यायिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की जांच भी STF को सौंपी गई है।
आयोग में जल्द हो सकती है नए अध्यक्ष की नियुक्ति
बैठक में पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों के रिक्त पदों पर स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से भर्ती करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा आयोग को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसके नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शासन ने आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल को कार्यवाह अध्यक्ष बनाया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद UKSSSC अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद अगस्त के पहले सप्ताह में UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 2016 में अध्यक्ष बने राजू के कार्यकाल के दौरान हुई भर्तियों का विवादों से काफी गहरा नाता रहा। आयोग ने इस दौरान कुल 88 लिखित परीक्षाएं करवाईं, जिनमें से सात परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत आई और इनमें से दो परीक्षाएं आयोग ने खुद निरस्त कर दीं थीं।