Page Loader
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में अब हो सकेंगी 450 तरह की मुफ्त जांच- केजरीवाल
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 450 प्रकार की जांच मुफ्त की (तस्वीरः विकिमीडिया)

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में अब हो सकेंगी 450 तरह की मुफ्त जांच- केजरीवाल

लेखन गजेंद्र
Dec 13, 2022
01:26 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए 450 तरह की मुफ्त जांचों की मंजूरी दे दी है। यह सभी प्रकार की जांचें अब दिल्ली सरकार के अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक में 1 जनवरी, 2023 से होना शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सभी को अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। हेल्थकेयर महंगा होने से सभी लोग इसका खर्च नहीं उठा सकते।

सुविधा

अभी तक हो रही थी 212 तरह की मुफ्त जांच

दिल्ली सरकार के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में अभी तक 212 तरह की मुफ्त जांच ही हो रही थी। अब इसमें 238 और जांच जोड़ी गई हैं। इनमें हीमोग्लोबिन, स्टूल, किडनी, लीवर, ब्लड, लिपिड प्रोफाइल जैसी जांचें शामिल हैं। वर्तमान में दिल्ली सरकार के 39 अस्पताल, 201 डिस्पेंसरी, 31 पॉलीक्लीनिक और 520 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। बता दें कि 2021 में करीब 1.04 लाख लोगों ने PET और MRI जैसी महंगी जांच सरकार की योजना के तहत कराई थी।