दिल्ली में तेजाब मिला तो राज्य सरकार की गलती- NCPCR प्रमुख
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक 17 वर्षीय छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के प्रमुख प्रियंक कानूनगो का बयान आया है। उनका कहना है कि अगर दिल्ली में तेजाब मिल रहा है तो यह राज्य सरकार की गलती है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तेजाब की बिक्री पर रोक लगा रखी है। इसलिए राज्य सरकार और उनकी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तेजाब न बिके।
द्वारका में स्कूल छात्रा पर फेंका गया तेजाब
दिल्ली के द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में बुधवार सुबह 09:00 बजे स्कूल जा रही एक छात्रा के ऊपर बाइक सवार दो लड़कों ने तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए। छात्रा की बहन ने बताया कि लड़कों की बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी, लेकिन वह उनको जानती है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी ट्वीट कर देश में तेजाब को बैन करने की मांग की।