
दिल्ली: द्वारका में 17 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक, स्थिति नाजुक; 3 आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली के द्वारका में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर दिनदहाड़े एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामले में दो हमलावरों समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार युवकों को एसिड फेंकते हुए देखा जा सकता है।
वारदात
आज सुबह लगभग 7:30 बजे हुई घटना
घटना द्वारका मोड़ के मोहन गार्डन इलाके में सुबह लगभग 7:30 बजे हुई।
पीड़िता अपनी 13 वर्षीय छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया।
CCTV फुटेज में पीड़ित छात्रा को अपने चेहरे पर हाथ रखकर दर्द के कारण भागते हुए देखा जा सकता है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
ट्विटर पोस्ट
देखें हमले का वीडियो (चेतावनी- आपत्तिजनक भाषा)
दिल्ली में एसिड अटैक का मामला
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) December 14, 2022
Acid Attack in #Delhi- a girl aged 17 years was allegedly attacked using some acid like substance by two persons on a bike around 7:30am this morning.#acidattack pic.twitter.com/F5sPjnllmg
कार्रवाई
छोटी बहन ने घर जाकर दी घटना की सूचना
पीड़िता की छोटी बहन ने घर जाकर परिजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहन गार्डन थाने की पुलिस को सुबह करीब 9:00 बजे घटना के संबंध में कॉल आई।
पीड़िता की बहन ने दो युवकों पर शक जाहिर किया। इनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी बाइक पर सवार नहीं था।
बयान
पिता ने कहा- बेटी की स्थिति नाजुक, आंखों में गया एसिड
छात्रा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी की स्थिति नाजुक है। उन्होंने बताया कि एसिड उसके पूरे चेहरे पर फैल गया था और उसकी आंखों में भी चला गया।
क्या उनकी बेटी ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोई बात बताई थी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "नहीं, उसने कुछ नहीं बताया था। अगर उसने बताया होता तो मैं हर कहीं उसके साथ जाता।"
छात्रा की मां ने भी इससे इनकार किया है।
बयान
छोटी बहन ने कहा- दीदी को पहले से जानते थे दोनों लड़के
आजतक के अनुसार, पीड़िता की छोटी बहन ने आरोपियों के बारे में बताते हुए कहा, "बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, लेकिन CCTV फुटेज से मैंने पहचान लिया कि वो दोनों हनी और सचिन थे। दोनों दीदी को पहले से जानते थे। लेकिन कुछ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बात बंद हो गई। दोनों लड़कों की पापा से बात होती थी। ये दोनों लड़के हमारे स्कूल में नहीं पढ़ते थे।"
सवाल
दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने उठाए सरकार पर सवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली महिला आयोग पिछले कई सालों से बार-बार सिफारिश कर रहा है, नोटिस और समन जारी कर रहा है कि एसिड की खुदरा बिक्री पर कब रोक लगाई जाएगी। आज दिल्ली की ये हालत है कि कोई भी सब्जियों की तरह एसिड खरीद लाता है। क्यों सरकारें सो रही हैं?"
सवाल
केजरीवाल ने पूछा- अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए घटना पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने लिखा, 'ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।'
बता दें कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था और पुलिस दिल्ली सरकार की बजाय केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है।