
मथुरा: हत्या के लिए जेल गया था पति, दूसरे शख्स के साथ रहती मिली महिला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में सात साल पहले एक महिला की हत्या के आरोप में उसका पति सोनू सैनी 18 महीने और उसका दोस्त गोपाल सैनी नौ महीने जेल में बंद रहा था।
अब मृत्य घोषित की गई यही महिला राजस्थान में अपने दूसरे पति के साथ रहती हुई मिली है। पुलिस महिला को वृंदावन ले आई है और उसे कोर्ट में पेश करेगी।
महिला की पहचान के लिए DNA टेस्ट भी कराया जाएगा।
पृष्ठभूमि
सोनू ने 2015 में घर से भागकर की थी महिला से शादी
2015 में आरती अपने पिता सूरज प्रसाद गुप्ता के साथ वृंदावन में किराए के मकान में रहती थीं। यहीं पर उसकी मुलाकात सोनू से हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
इसके बाद आरती पिता के खिलाफ जाकर घर से भाग गई और सोनू से शादी कर ली।
इसके बाद पिता ने आरती के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी। कुछ दिनों बाद पुलिस को एक महिला का शव मिला जिसकी शिनाख्त के लिए पिता को बुलाया गया।
आरोप
पिता ने सोनू और उसके दोस्त पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप
पिता ने शव के अपनी लापता बेटी का होने का दावा किया और सोनू और उसके दोस्त पर अपनी बेटी की हत्या और शव छिपाने का आरोप लगाया।
केस दर्ज होने के बाद वृंदावन पुलिस ने सोनू और गोपाल को हिरासत में ले लिया और दोनों को आरती की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद कर दिया।
इसके बाद बड़ी मुश्किलों से उनके मालिक ने उनकी कोर्ट से जमानत कराई।
खोज
जमानत के बाद आरती को ढूंढने लगे सोनू और गोपाल
जेल से छूटने के बाद सोनू और गोपाल आरती को ढूंढने का प्रयास करने लगे।
सोनू के मुताबिक, आरती के साथ उसकी शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे और फिर अचानक आरती लापता हो गई।
उस वक्त सोनू ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी क्योंकि उसे इस बात का डर था कि आरती पहले से ही अपने घर से भागकर आई थी तो मामला उल्टा पड़ सकता था।
दूसरी शादी
दूसरी शादी करके राजस्थान में रह रही थी आरती
सालों की खोज के बाद सोनू और गोपाल ने एक दिन राजस्थान के दौसा के विशाला गांव में आरती को ढूंढ निकाला।
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सोनू को पता चला कि पिछले सात साल से वह अपने दूसरे पति के साथ रह रही है।
इसके बाद सोनू ने इसकी जानकारी वृंदावन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर आ पहुंची और महिला के आरती होने की पुष्टि होने पर उसे हिरासत में ले लिया।
कार्रवाई
सोनू और गोपाल ने की CBI जांच की मांग
आरती की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वापस से 2015 की फाइलों पर काम शुरू कर दिया है और मामले में आरती के पिता को ढूंढा जा रहा है।
पुलिस आरती को कोर्ट में पेश करेगी और उसकी पहचान के लिए DNA टेस्ट भी कराएगी।
वहीं सोनू और गोपाल का कहना है कि उन्होंने आरती की हत्या नहीं की थी, लेकिन फिर भी उन्हें फंसाया गया। उन्होंने मामले में CBI जांच की मांग की है।