उत्तर प्रदेश: पहले फोटो खिंचवाने को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट, दो अस्पताल में
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन के परिवार के बीच सिर्फ इसलिए मारपीट हो गई क्योंकि वरमाला के बाद दूल्हे का परिवार पहले फोटो खिंचवाना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच पहले बहस हुई और देखते-देखते ही मामला मारपीट तक पहुंच गया। बीच-बचाव करने आए दूल्हे के मामा और बहन को गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।
दूल्हे पक्ष की थी पहले फोटो खिंचवाने की जिद
8 दिसंबर को रामपुर कारखाना धूस से माधवपुर गांव में बहुत ही धूमधाम से बारात पहुंची थी। सभी प्रोग्राम अच्छे से हुए, लेकिन वरमाला के बाद फोटो खिंचाने का समय शुरू होते ही दोनों पक्षों के बीच स्टेज पर ही नोकझोंक होने लगी। नशे की हालत में दूल्हे पक्ष के लोग पहले फोटो खिंचाने की जिद करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच की नोकझोंक मारपीट में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे को जमकर पीटा।
बीच-बचाव करने आए दूल्हे के मामा और बहन को भी पीटा गया
दूल्हे और दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट को शांत करवाने के लिए दूल्हे के मामा बीच-बचाव करने आए, लेकिन उन्हें भी पीटा गया। इसके साथ ही दूल्हे की बहन के साथ भी मारपीट हुई। झगड़े में मामा और बहन दोनों ही गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट पर दूल्हा काफी नाराज हो गया और बारात वापस ले जाने पर अड़ गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर शादी कराई
मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी जानकारी रामपुर कारखाना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामला शांत कराकर दूल्हे पक्ष को शादी के लिए राजी किया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही शादी संपन्न हुई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलराम सिंह ने मामले में कहा कि दोनों परिवारों को समझाकर शादी संपन्न कराई गई है और अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए कार्रवाई नहीं की गई।
दूल्हे के किस करने पर दुल्हन ने तोड़ दी थी शादी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शादी इसलिए टूट गई थी क्योंकि दूल्हे ने स्टेज पर सबके सामने दुल्हन को किस किया था। इस बात पर दुल्हन गुस्सा हो गई और स्टेज छोड़कर चली गई। दुल्हन को यह बात इतनी खराब लगी कि उसने दूल्हे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी। दुल्हन का कहना था कि उसे दूल्हे के साथ नहीं रहना है क्योंकि उसे उसका स्वभाव और चाल-चलन ठीक नहीं लगा।