चीनी सेना को मिला अरुणाचल प्रदेश से "गायब" हुआ भारतीय युवक, एक हफ्ते में लौटाया जाएगा
अरुणाचल प्रदेश के एक गांव से गायब हुआ भारतीय युवक चीनी सेना को मिल गया है। भारतीय सेना ने आज इस संबंध में बयान जारी किया। भारतीय सेना के हॉटलाइन पर संपर्क करने के बाद चीनी सेना ने उसे युवक के मिलने की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन तय प्रक्रिया के तहत एक हफ्ते के अंदर युवक को भारत को लौटा देगा। चीन पहले भी "गायब" हुए भारतीय युवकों को वापस लौटा चुका है।
भाजपा सांसद ने चीन पर लगाया था युवक का अपहरण करने का आरोप
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने चीन पर 17 वर्षीय मिराम तरोन का अपहरण करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ये घटना मंगलवार को ऊपरी सियांग जिले में उस जगह पर हुई जहां सांग्पो नदी तिब्बत से अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है। इस नदी को अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी के नाम से जाना जाता है। चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से तरोन का अपहरण किया।
तरोन के दोस्त ने दी थी अपहरण की सूचना
तरोन के दोस्त जॉनी येयिंग ने प्रशासन को उसके अपहरण की जानकारी दी थी। गाओ के अनुसार, वह भी तरोन के साथ था, लेकिन चीनी सेना से बचकर भागने में कामयाब रहा। दोनों युवक जिडो गांव के स्थानीय शिकारी हैं। गाओ ने भारत सरकार की सभी एजेंसियों से युवक की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को भी घटना की सूचना दी थी।
सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने किया चीनी सेना से संपर्क
न्यूज 18 के सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने हॉटलाइन के जरिए चीनी सेना को एक युवक के गायब होने की सूचना दी। उसने युवक को ढूढ़ने में चीनी सेना की मदद मांगी और उसे तय प्रक्रिया के तहत लौटाने को कहा। चीनी सेना ने अब तरोन के मिलने का दावा किया है। सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना उसे एक हफ्ते के अंदर भारतीय सेना को सौंप देगी।
ढाई साल से भारत और चीन में बना हुआ है तनाव
गौरतलब है कि भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय युवक के अपहरण की ये घटना ऐसे समय पर आई है जब पहले से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले लगभग ढाई साल से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ की है और यहां भारतीय सीमा के अंदर घुसकर दो गांव बसा लिए हैं। एक गांव में 60 और दूसरे गांव में 100 गांव हैं।