Page Loader
पंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ED- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पंजाब चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ED- केजरीवाल

Jan 23, 2022
01:28 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। उनके घर पर पहले दो बार छापेमारी हो चुकी है और तब एजेंसियों को कुछ नहीं मिला था।

बयान

चुनाव से पहले एजेंसियां छोड़ देती है भाजपा सरकार- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "अभी चूंकि चुनाव हैं और जब भी भाजपा कहीं चुनाव हार रही होती है तो वो सारी एजेंसियों को छोड़ देती है। जाहिर तौर पर अभी छापेमारी भी होगी और गिरफ्तारियां भी होंगी। उसका हमें कोई डर नहीं है क्योंकि जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हो तो ये सारी बाधाएं आती हैं।" केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ED के साथ दूसरी एजेंसियां भी भेजना चाहती ​है तो भेज सकती है।

निशाना

छापेमारी हुई तो चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं- केजरीवाल

अपने बयान में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर छापेमारी होती है तो वो चन्नी की तरह रोएंगे नहीं। उन्होंने कहा, "हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं। चन्नी जी बुरी तरह बौखलाए हैं कि मेरे ऊपर रेड हो गई, मेरे रिश्तेदारों पर रेड हो गई। वो इसलिए बौखलाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किए हैं। छापेमारी में नोटों की बड़ी-बड़ी गड्डियां पकड़ी गई थीं।"

जानकारी

चन्नी के रिश्तेदारों के घर पर हुई थी छापेमारी

ED ने इसी सप्ताह अवैध रेत खनन के मामले में चन्नी के रिश्तेदार के आवास समेत नौ जगहों पर छापेमारी की थी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनावों से पहले अवैध रेत खनन के मामले को जोरशोर से उठाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि ED की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस ने इसे चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश बताते हुए चुनाव आयोग से छापेमारी में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

विधानसभा चुनाव

पंजाब में आमने-सामने हैं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस

अरविंद केजरीवाल की AAP और कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में आमने-सामने है। कांग्रेस जहां अपनी सत्ता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है वहीं AAP पिछले चुनावों में मिली हार से सबक सीखते हुए कुर्सी पाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में सरकार चला रही AAP ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि अगर वो दोबारा सत्ता में आती है तो कुर्सी किसे मिलेगी।

जानकारी

पंजाब में कब होंगे चुनाव?

पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। पहले मतदान की तारीख 14 फरवरी निर्धारित थी, लेकिन पार्टियों की मांग के बाद इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया है। 10 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा।

पिछले चुनाव के नतीजे

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाई थी। आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी, वहीं भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन ने 18 सीटें मिली थीं। इनमें से 15 सीट अकाली दल और तीन सीट भाजपा ने जीती थीं। चुनाव बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे, लेकिन पिछले साल सितंबर में कांग्रेस ने उन्हें हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को कुर्सी सौंप दी।