कोरोना वायरस: केंद्र सरकार ने संक्रमण दर में वृद्धि पर जताई चिंता, राज्यों को एडवाइजरी जारी
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस की संक्रमण दर (R) में वृद्धि पर चिंता जाहिर की है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए राज्यों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
मंत्रालय ने कहा है कि 1 से अधिक संक्रमण दर चिंता का विषय है और अधिकारियों को लापरवाही से बचना चाहिए। एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है।
एडवाइजरी
नियमों के गंभीर उल्लंघन के कारण बढ़ रहा R फैक्टर- मंत्रालय
अपनी एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने कहा है, "देश के कई हिस्सों में कोविड नियमों का गंभीर उल्लंघन देखा गया है, खासकर सार्वजनिक यातायात और पहाड़ी इलाकों में। इसके परिणामस्वरूप 'R' फैक्टर कुछ राज्यों में बढ़ गया है जो चिंता का विषय है। R फैक्टर का 1.0 से ज्यादा होना कोविड-19 के तेज प्रसार का संकेत है।"
इसमें कहा गया है कि जैसे-जैसे पॉजिटिविटी रेट गिरती है, वैसै-वैसे लापरवाही बढ़ती जाती है और इससे बचने की जरूरत है।
निर्देश
राज्यों को कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश
मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में राज्यों से कहा है कि वे भीड़ भरे इलाकों, दुकानों, मॉल, बाजार, रेस्तरां, बार, बस स्टेशन, रेलवे प्लेटफार्म, बैंक्वेट हॉल-मैरिज हॉल, कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट इलाकों और अन्य स्थानों पर कोविड से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन करना सुनिश्चित कराएं।
मंत्रालय ने कहा है, "दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। हमें याद रखना चाहिए कि भले ही वैक्सीनेशन बढ़ रहा हो, लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है।"
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताई थी नियमों के उल्लंघन पर चिंता
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिल स्टेशनों और पहाड़ी इलाकों में बिना मास्क के घूमती भीड़ पर चिंता व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा था, "यह ठीक नहीं है। हमें कोरोना की संभावित अगली लहर को रोकने पर ध्यान देना जरूरी है। वायरस अपने आप नहीं आता और न ही अपने आप जाता है। जब हम नियमों की अवहेलना करते हैं तो हम इसे अपने साथ ले आते हैं और यह बड़ी परेशानी का कारण बनता है।"
संक्रमण दर
क्या होता है R फैक्टर?
R फैक्टर का मतलब होता है कि एक संक्रमित व्यक्ति अन्य कितने लोगों को संक्रमित कर रहा है। अगर यह 1 से अधिक है तो इसका मतलब एक संक्रमित एक से अधिक व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है और बीमारी बढ़ रही है।
1 से कम R फैक्टर बीमारी के घटने का संकेत होता है क्योंकि एक संक्रमित इतने व्यक्तियों को संक्रमित नहीं कर रहा जिससे कि बीमारी समाज में बड़े पैमाने पर बनी रह सके।
चिंता का विषय
देश में फिर से बढ़ने लगी है R वैल्यू
देश में कई हफ्तों तक गिरावट के बाद R यानि संक्रमण दर बढ़ने लगी है। आज सुबह संक्रमण दर पिछले हफ्ते 0.89 के मुकाबले बढ़कर 0.95 प्रतिशत हो गई। वहीं चार हफ्ते पहले ये आंकड़ा 0.74 था।
पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण दर सबसे अधिक है और ये एक चिंता का विषय बना हुआ है। देश के जिन 73 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है, उनमें 47 पूर्वोत्तर राज्यों के हैं।
मौजूदा स्थिति
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,792 नए मामले सामने आए और 624 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है। इनमें से 4,11,408 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,29,946 रह गई है। अब तक कुल 3,01,04,720 मरीज ठीक हो गए हैं और रिकवरी रेट 97.28 प्रतिशत है।
देश में वैक्सीन की 38,76,97,935 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।