जम्म-कश्मीर से तत्काल वापस बुलाए जाएंगे 10,000 अर्धसैनिक बल, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 10,000 अर्धसैनिक बलों को तत्काल वापस बुलाने का आदेश जारी किया है। इन जवानों को पिछले साल अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था।
बुधवार शाम जारी आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर भेजे जाने से पहले ये जवान जहां तैनात थे, उन्हें वापस वहीं भेजा जा रहा है।
इससे पहले मई में भी केंद्र सरकार ने 1,000 अर्धसैनिक बलों को जम्मू-कश्मीर से वापस बुलाया था।
पृष्ठभूमि
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से पहले तैनात किए गए थे अतिरिक्त बल
पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। इसके अलावा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख- में बांटने का फैसला भी लिया गया था।
इन दोनों फैसलों के विरोध में प्रदर्शन और हिंसा की आशंका को देखते हुए सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती की थी और लगभग 50,000 अर्धसैनिक बलों को फैसले से पहले यहां भेजा गया था।
वापसी
धीरे-धीरे वापस बुलाए जा रहे हैं अर्धसैनिक बल
पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा स्थितियों की नियमित समीक्षा के बाद सुरक्षा बलों को धीरे-धीरे जम्मू-कश्मीर से वापस बुलाया जा रहा है और इससे पहले मई में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को वापस बुलाने का आदेश जारी किया गया था।
बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों की समीक्षा की और अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया। हर कंपनी में 100 जवान होते हैं।
कंपनियां
वापस बुलाई गईं कंपनियों में सबसे अधिक CRPF की
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जिन 100 कंपनियों को वापसी का आदेश दिया गया है, उनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सबसे अधिक 40 कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 20-20 कंपनियों को वापस बुलाया गया है।
सभी कंपनियों को उसी जगह पर वापस जाने का आदेश दिया गया है, जहां वे अनुच्छेद 370 पर फैसले से पहले तैनात थीं।
सुरक्षा बल
जम्मू-कश्मीर में अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
अर्धसैनिक बलों की ताजा वापसी के बावजूद अभी भी जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। अकेले कश्मीर में ही CRPF की 60 बटालियन तैनात हैं। हर बटालियन में 1,000 जवान होते हैं, इसका मतलब CRPF के करीब 60,000 जवान अकेले कश्मीर में तैनात हैं। इसके अलावा अन्य अर्धसैनिक बलों के जवान भी कश्मीर में तैनात हैं।
इनके अतिरिक्त हजारों की संख्या में सेना के जवान भी जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।