
कोरोना वैक्सीन की कमी के दावों के बीच महाराष्ट्र को 17 लाख खुराकें भेजेगी केंद्र सरकार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य को 17 लाख खुराकें भेजने का फैसला लिया है। पहले केंद्र राज्य को 7.43 लाख खुराकें भेजने वाला था, लेकिन अब उसने खुराकों की संख्या बढ़ा दी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज केंद्र सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। केंद्र ने भी महाराष्ट्र को अधिक वैक्सीन भेजने की पुष्टि की है।
बयान
हमें वैक्सीन की कम खुराकें मिल रहीं- टोपे
खुराकें भेजे जाने की जानकारी देते हुए टोपे ने कहा, "मुझे अभी जानकारी मिली है कि केंद्र ने वैक्सीन खुराकों की संख्या सात लाख से 17 लाख कर दी है। हालांकि यह भी कम हैं क्योंकि हमें हर हफ्ते 40 लाख खुराकें चाहिए। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को 40 लाख से अधिक खुराकें मिल रही हैं। गुजरात को 30 लाख और हरियाणा को 24 लाख से ऊपर खुराकें मिल रही हैं। इसलिए महाराष्ट्र को भी अधिक खुराकें मिलनी चाहिए।"
भेदभाव का आरोप
"हमारी जनसंख्या गुजरात से दोगुनी, लेकिन बराबर खुराकें मिल रहीं"
केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए टोपे ने कहा, "महाराष्ट्र की जनसंख्या गुजरात से दोगुनी है। हमारे सक्रिय मामले गुजरात से बहुत अधिक हैं। लेकिन हमें वैक्सीन में प्राथमिकता नहीं मिल रही है। गुजरात को भी एक करोड़ खुराकें मिली हैं और हमें भी एक करोड़ खुराकें मिली हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
वैक्सीन की कमी
टोपे ने कल किया था केवल 14 लाख खुराकें बचने का दावा
बता दें कि कल ही टोपे ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में केवल तीन दिन लायक वैक्सीन बची है।
उन्होंने कहा था, "राज्य में वैक्सीन का केवल तीन दिन का भंडार बचा है। हमने केंद्र सरकार से और वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया है। यह एक ऐसा राज्य है जहां रोजाना सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 14 लाख खुराकें उपलब्ध हैं, इसका मतलब केवल तीन दिन का भंडार है।"
खराब स्थिति
खुराकों की कमी के कारण बंद किए गए कई केंद्र, अकेले मुंबई में 26
टोपे ने खुराकों की कमी के कारण कई वैक्सीनेशन केंद्रों को बंद किए जाने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा था, " हमारे पास ज्यादातर वैक्सीनेशन केंद्रों पर खुराकें नहीं हैं और उन्हें बंद करना पड़ा है। वे खुराकों की कमी के कारण लोगों को वापस भेज रहे हैं।"
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, खुराकों की कमी के कारण मुंबई में 26 वैक्सीनेशन केंद्र बंद करने पड़े हैं। इनमें से 23 अकेले नवी मुंबई में हैं।
विरोधाभास
केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कमी के दावों को बताया था गलत
हालांकि केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कमी के महाराष्ट्र के दावे को गलत बताया था और कहा था कि किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं है।
राज्यों के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कल कहा था, "किसी राज्य में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी नहीं है और न ही होने दी जाएगी। सभी राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब के वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है।"
अन्य राज्य
पांच और राज्यों में वैक्सीन की कमी
महाराष्ट्र के अलावा पांच और ऐसे राज्य -आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हरियाणा- हैं जहां वैक्सीन कम पड़ने लगी है।
आंध्र प्रदेश के पास महज 3.5 लाख खुराकें बची हैं जो गुरूवार तक खत्म हो जाएंगी। इसी तरह तेलंगाना में भी तीन दिन लायक खुराकें बची हैं।
वहीं हरियाणा में 5.53 लाख खुराकें बची हैं और अगले चार दिन में ये खत्म हो सकती हैं।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी चंद दिनों की खुराकें बची हैं।