Page Loader
श्रीलंका ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 77 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
श्रीलंका ने जीता पहला मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

श्रीलंका ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 77 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Jul 02, 2025
09:48 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 77 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। कोलंबो में खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम कप्तान चरिथ असलंका के शतक (106) की मदद से 244 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम तनजीद हसन की अर्धशतकीय पारी (62) के बावजूद 167 रन पर सिमट गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती श्रीलंकाई टीम

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 11 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए कामिंदु मेंडिस अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में असलंका ने शतक लगाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश से परवेज हुसैन (13) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद तनजीद ने अर्धशतक लगाया। उनके आउट होने के बाद बांग्लादेशी पारी सिमट गई।

हसरंगा 

इस तरह से सिमटी बांग्लादेशी पारी

एक समय बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन के स्कोर पर सिर्फ 1 विकेट खोया था। नजमुल हसन शांतो (23) पारी के 16.2 ओवर में दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद बांग्लादेशी पारी के विकेटों का पतझड़ सा लग गया। हसरंगा ने 4 और कामिंदु मेंडिस ने 3 सफलताएं हासिल करके विपक्षी पारी को समेट दिया। बांग्लादेश ने आखिरी 67 रन जोड़ने के लिए अपने 9 विकेट गंवाए। जाकिर अली ने 51 रन बनाए।

असलंका 

शानदार रही असलंका की पारी 

श्रीलंका ने जब 29 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब असलंका क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। क्रीज पर टिक जाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हुए असलंका ने 117 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 123 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान 

असलंका ने बतौर कप्तान लगाया अपना दूसरा शतक 

असलंका ने कप्तानी मिलने के बाद बल्लेबाजी में निरंतरता से रन बनाए हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर 15 मैचों की 14 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 550 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। कप्तान के रूप में उनका पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ (127 रन) इसी साल फरवरी में आया था।

तस्कीन 

तस्कीन अहमद ने चटकाए 4 विकेट 

श्रीलंका की पारी को समेटने में तस्कीन अहमद की अहम भूमिका रही। उन्होंने अपने 10 ओवर में 47 रन देते हुए 4 विकेट लिए। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ उन्होंने 14 मैचों में 26.46 की औसत के साथ 26 विकेट लिए हैं। अपने वनडे करियर में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 80 मैचों में 29.41 की औसत के साथ 115 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।

जानकारी

हसरंगा ने पूरे किए अपने 100 वनडे विकेट 

लेग स्पिनर हसरंगा ने 10 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर में 100 विकेट भी पूरे किए। लिटन दास उनका 100वां शिकार बने।