
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सभी लोगों को नहीं लगेगी मुफ्त में वैक्सीन- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी और एक समूह को वैक्सीन के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार जल्द इस बात की घोषणा करेगी कि किन लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी और किसे इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करते वक्त लाभार्थियों को यह पता लगेगा कि वह मुफ्त वैक्सीनेशन के पात्र हैं या नहीं।
रिपोर्ट
दूसरे चरण में निर्धारित किए जाएंगे दो समूह- सूत्र
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की जानकारी देते हुए एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "इस चरण में दो समूह होंगे। सरकार परिभाषित करेगी कि किस समूह को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी। लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय पता चलेगा कि वे मुफ्त वैक्सीनेशन के पात्र हैं या नहीं।"
उन्होंने कहा कि किसे वैक्सीन मुफ्त में लगेगी और किसे इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा, इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
दूसरा चरण
अब तक सबसे बड़ा होगा दूसरा चरण, 27 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन
बता दें कि अगले महीने मार्च से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है और यह अभी तक वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा चरण होगा।
अधिकारियों के अनुसार, मार्च के पहले हफ्ते से यह चरण शुरू हो सकता है और इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राथमिकता देकर उन्हें सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी।
जानकारी
लाभार्थियों को मिलेगा अपने राज्य से बाहर वैक्सीन लगवाने का विकल्प
अधिकारियों के अनुसार, दूसरे चरण में लाभार्थी कोविन ऐप डाउनलोड कर खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यही नहीं, उन्हें अपने वैक्सीनेशन का समय और जगह चुनने की आजादी भी दी जाएगी और वे चाहें तो अपने राज्य से बाहर का केंद्र भी चुन सकते हैं।
रणनीति
किसी भी केंद्र पर एक दिन के अंदर पहुंच सकेंगी खुराकें
अधिकारियों के अनुसार, दूसरे चरण में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए देशभर में 60 जगहों से वैक्सीनेशन केंद्रों पर खुराकें पहुंचाई जाएंगी और ये किसी भी केंद्र पर एक दिन के अंदर खुराकों पहुंचाने की स्थिति में होंगे।
इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हफ्ते में कम के कम चार दिन वैक्सीनेशन करने और सामुदायिक केंद्रों से बड़े अस्पतालों तक सभी का उपयोग करने को भी कहा है।
वैक्सीनेशन
देश में अब तक 1.11 करोड़ लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन
16 जनवरी को शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 1,11,16,854 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है। बीते दिन 31,681 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
अभी वैक्सीनेशन का पहला चरण चल रहा है और इसके तहत एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
इस चरण का पूरा खर्च सरकार उठा रही है और सभी स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है।