भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। हाल के दिनों में कई बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को ही अभिनेता गोविंदा और अक्षय कुमार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।
दोनों ही कलाकारों ने किया खुद को आइसोलेट
विक्की ने कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद इस अभिनेता ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, उन्हें कोरोना वायरस की जांच करवा लेनी चाहिए। वहीं, अभिनेत्री भूमि ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। भूमि ने बताया है कि उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।
सभी अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं- विक्की
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जरूरी एहतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद मुझे करोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सभी अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। डॉक्टर की सलाह के हिसाब से दवाइयों का सेवन कर रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने सभी को सुरक्षित रहने और अपना ख्याल रखने के लिए कहा है। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने विक्की के जल्द ठीक होने की कामना की है।
यहां देखिए विक्की का इंस्टाग्राम पोस्ट
विटामिन सी युक्त फूड का सेवन कर रही हैं भूमि
भूमि ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'आज मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। इसके बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल और एहतियात का पालन कर रही हूं।' भूमि ने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि वह भाप ले रही हैं और विटामिन सी युक्त फूड का सेवन कर रही हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।
भूमि का इंस्टाग्राम पोस्ट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं विक्की और भूमि
विक्की फिल्म 'अश्वत्थामा' में नजर आने वाले हैं। वह सरदार उधम सिंह की बायोपिक में भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार कर रहे हैं। इसके बाद वह मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम' में दिखेंगे। कृति आने वाले समय में 'मिमी', 'हम दो हमारे दो', 'बच्चन पांडे' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में दिखेंगी। वह टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपथ' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। कृति हाल में अरुणाचल प्रदेश में फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग में व्यस्त थीं।
हाल में कई कलाकार हुए हैं कोरोना संक्रमित
रविवार को ही अक्षय और गोविंदा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आमिर खान और आर माधवन हाल में इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, मिलिंद, रणवीर शौरी और तारा सुतारिया जैसे कलाकारों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
जानिए देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 470 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। यह इस महामारी की शुरुआत से अभी तक एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीजों की संख्या है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 57,074 लोगों को संक्रमित पाया गया है। राज्य में संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ रहे हैं।