Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
जायसवाल ने खेली 87 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत: यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े

Jul 02, 2025
07:53 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने एजबेस्टन में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बनाए। यह जायसवाल के टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक साबित हुआ। इसके साथ-साथ वह अपने टेस्ट करियर के छठे शतक से चूक गए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

जोरदार रही जायसवाल की पारी

जायसवाल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लिश तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 59 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने करुण नायर (31) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की। मैच के पहले दिन के दूसरे सत्र के दौरान जायसवाल 107 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया।

WTC 

WTC में दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज 

WTC में जायसवाल ने 16 स्कोर 50+ रन के किए हैं। वह बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज दूसरे सर्वाधिक 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 66 पारियों में 17 स्कोर, 50 से अधिक रन (सलामी बल्लेबाज के तौर पर) के किए हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 31 पारियों में 8 बार, 50+ रन बनाए थे।

आंकड़े 

इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला है जायसवाल का बल्ला 

जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 82.18 की धमाकेदार औसत के साथ 904 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214* रन रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 101 और 4 के स्कोर किए थे।

करियर 

शानदार चल रहा है जायसवाल का टेस्ट करियर 

जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 39 पारियों में 53.78 की औसत के साथ 1,990 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ सोकर 214* रन रहा है। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने 5 मुकाबलों में 712 रन बनाए थे।