
थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप, केंद्र ने नौ राज्यों में भेजीं टीमें
क्या है खबर?
देश के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है और अस्पतालों में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेषज्ञों की टीमें भेजी हैं।
इन टीमों में शामिल नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) और नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) के विशेषज्ञ राज्यों को जरूरी तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
इन जगहों पर भेजी गईं टीमें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में टीमें भेजी हैं।
बता दें कि बीते कुछ हफ्तों से तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश और मच्छरों पर नियंत्रण के कमजोर प्रयासों के कारण यह बीमारी फैल रही है।
साथ ही त्योहारी सीजन के चलते कोरोना के मामलों में संभावित बढ़ोतरी ने परेशानी में इजाफा किया है।
जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक कर लिया था फैसला
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में बैठक कर हालात का जायजा लिया था। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से डेंगू के अधिक मामलों वाले राज्यों की पहचान कर टीमें भेजने का आदेश दिया है।
डेंगू का कहर
देशभर में एक लाख से अधिक मामले
देशभर में अभी तक डेंगू के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,500 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,000 से अधिक मामले अकेले अक्टूबर में सामने आए थे।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी करीब 1,000 मामलों में से 68 फीसदी अक्टूबर में सामने आए थे।
हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में डेंगू के कारण 33 मौतें हो चुकी हैं।
डेंगू
सितंबर में कई राज्यों में फैला था प्रकोप
सितंबर में आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और तमिलनाडु में डेंगू वायरस का सीरोटाइप - II स्ट्रेन फैल रहा था।
यह डेंगू के दूसरे प्रकारों से अधिक फैलता है और रोगी को गंभीर बीमार कर देता है। उत्तर प्रदेश में इसके कारण कई लोगों की मौतें हुई थीं।
केंद्र सरकार ने इसे बड़ी चुनौती बताते हुए राज्यों से तुरंत ऐहतियाती कदम उठाने को कहा था।
बचाव के तरीके
डेंगू से बचाव के तरीके
डेंगू से बचने के लिए किए जा सकते हैं ये उपाय:
1) लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें।
2) खाली बर्तनों और बाल्टियों को उल्टा करें ताकि उनमें पानी न रुक सके।
3) शरीर के खुले अंगों पर मच्छर से बचाने वाली क्रीम और लोशन लगाएं।
4) घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें।
5) सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
6) अपने डस्टबिन को नियमित साफ करें और ढककर रखें।