NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / हरियाणा: निजी स्कूलों में कम हुए 12.5 लाख दाखिले, मंत्री ने कही जांच की बात
    देश

    हरियाणा: निजी स्कूलों में कम हुए 12.5 लाख दाखिले, मंत्री ने कही जांच की बात

    हरियाणा: निजी स्कूलों में कम हुए 12.5 लाख दाखिले, मंत्री ने कही जांच की बात
    लेखन प्रमोद कुमार
    Jul 03, 2021, 10:27 am 1 मिनट में पढ़ें
    हरियाणा: निजी स्कूलों में कम हुए 12.5 लाख दाखिले, मंत्री ने कही जांच की बात

    हरियाणा के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 12 लाख से अधिक बच्चों ने इस सत्र में दाखिला नहीं लिया है, जबकि इसे शुरू हुए तीन महीनों से अधिक वक्त बीत चुका है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इन बच्चों द्वारा स्कूल छोड़ने की आशंका व्यक्त करते हुए जिला प्रशासनों को निर्देश जारी किए हैं कि वो निजी स्कूलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर इनके बारे में जानकारी जुटाएं ताकि स्कूल छोड़ने की आशंकाओं को कम किया जा सके।

    पिछले साल की तुलना में इस साल 12.51 लाख दाखिले कम

    हरियाणा शिक्षा विभाग को सौंपे आंकड़ों में निजी स्कूलों ने बताया है कि 2021-22 सत्र के लिए उनके पास 17.31 लाख बच्चों ने दाखिला लिया है, जबकि पिछले साल इनकी संख्या 29.83 लाख थी। निदेशालय ने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 12.51 लाख बच्चों की मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम (MIS) पर जानकारी नहीं है। इसलिए जिला अधिकारियों को निजी स्कूलों के साथ बैठक कर जानकारी जुटाने को कहा गया है।

    क्या वजह बता रहे अधिकारी?

    इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि फीस को लेकर विवाद के चलते कुछ स्कूलों ने खुद ही बच्चों का दाखिला नहीं किया होगा और कुछ सरकारी स्कूलों में पढ़ने चले गए हैं। वहीं कुछ ऐसे छात्र भी हो सकते हैं, जिनके पास ऑनलाइन क्लास लगाने के संसाधन नहीं है तो उन्होंने स्कूल छोड़ दिया होगा। एक अधिकारी ने कहा कि गांवों में बच्चों को बिना स्कूल पढाई जारी रखने में बहुत परेशानी आ रही है।

    शिक्षा मंत्री ने कही जांच कराने की बात

    हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी इस साल दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या में आई कमी पर हैरानी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी। बता दें कि राज्य में 14,500 सरकारी और 8,900 निजी स्कूल हैं।

    प्रवासी परिवारों के लौटने से भी कम हुए दाखिले

    फतेहाबाद जिले में एक निजी स्कूल के प्रबंधन से जुड़े राममेहर ने बताया कि लोग यह मानकर चल रहे हैं कि इस साल भी स्कूल नहीं खुलेंगे। इस वजह से निजी स्कूलों में छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले कई बच्चों के दाखिले नहीं कराए गए हैं। कई निजी स्कूलों के मालिकों का यह भी कहना है कि महामारी के कारण काम न मिलने के चलते प्रवासी परिवार वापस अपने घर लौट गए हैं। इससे भी दाखिले कम हुए हैं।

    फेडरेशन का सरकारी स्कूलों पर नियम तोड़ने का आरोप

    कई जानकारों का मानना है कि कोरोना संकट के कारण परिवारों की आय पर असर पड़ा है और अब वो बच्चों के निजी की जगह सरकारी स्कूलों में भेजेंगे। वहीं कुछ निजी स्कूलों का यह भी कहना है कि सरकारी स्कूलों के प्रयासों के चलते छात्र उनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के हरियाणा प्रमुख कुलभूषण शर्मा ने छात्रों के दाखिलों के लिए सरकारी स्कूलों पर नियम तोड़ने का भी आरोप लगाया है।

    सरकारी अधिकारी बोले- नियमों के तहत हो रहा काम

    शर्मा का कहना है कि नियमों के तहत किसी भी छात्र को स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) पेश किए बिना नए स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा, लेकिन सरकारी स्कूल इस नियम का पालन नहीं कर रहे। वो बिना SLC के भी बच्चों को दाखिला दे रहे हैं। वहीं सरकारी अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वो शिक्षा के अधिकार के तहत आठवीं कक्षा तक के किसी भी बच्चे को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकते।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    हरियाणा
    कोरोना वायरस

    हरियाणा

    हरियाणा: JBT घोटाला मामले में सजा काट चुके पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को मिली रिहाई दिल्ली
    आखिर क्यों 16.65 करोड़ राजस्व दस्तावेजों की स्कैनिंग करा रही है हरियाणा सरकार? डिजिटलीकरण
    किसानों ने आंदोलन की मजबूती के लिए बनाई योजना, जुलाई में होगी दो रैली- राकेश टिकैत दिल्ली
    हरियाणा: किसानों के धरना स्थल के पास युवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप हत्या

    कोरोना वायरस

    कोरोना: देश में बीते दिन मिले 44,111 मरीज, सक्रिय मामले घटकर पांच लाख से कम महाराष्ट्र
    कोवैक्सिन ने दिखाई लगभग 78 प्रतिशत प्रभावकारिता, कंपनी ने अंतिम समीक्षा के बाद किया दावा हैदराबाद
    अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या हैं गाइडलाइंस वैक्सीन समाचार
    कोरोना वैक्सीन की दोेनों खुराकों से 98 प्रतिशत कम हो जाता है मौत का खतरा- सरकार वैक्सीन समाचार

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023