केंद्र सरकार ने डेंगू के बढ़ते मामलों को बताया चुनौती, राज्यों को चेताया
देश के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने 11 राज्यों को चेताते हुए मामलों की जल्द पहचान, हेल्पलाइन शुरू करने, दवाओं और टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। एक उच्च स्तरीय बैठक में डेंगू के साथ-साथ देश में कोरोना की स्थिति पर भी समीक्षा की गई और राज्यों से त्योहारी सीजन में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने को कहा गया है।
इन राज्यों में फैल रहा डेंगू का नया स्ट्रेन
इन दिनों आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और तमिलनाडु में डेंगू वायरस का सीरोटाइप - II स्ट्रेन फैल रहा है। यह डेंगू के दूसरे प्रकारों से अधिक फैलता है और रोगी को गंभीर बीमार कर देता है। केंद्र ने इसे बड़ी चुनौती बताते हुए राज्यों से तुरंत ऐहतियाती कदम उठाने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय इससे पहले भी दो बार इन राज्यों को एडवायजरी भेज चुका है।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई थी बैठक
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और कोविड टास्क फोर्स प्रमुख डॉ वीके पॉल के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (स्वास्थ्य), निगम आयुक्त, जिलाधिकारी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में मंत्रालय ने प्रभावित राज्यों से हेल्पलाइन, बीमारी पर नियंत्रण और डेंगू के लक्षणों की जानकारी देने वाले अभियान चलाने को कहा है ताकि लोगों में इसे लेकर जागरुकता पैदा की जा सके।
महामारी की स्थिति का भी लिया गया जायजा
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ऊंची पॉजिटिविटी रेट दर्ज कर रहे 15 राज्यों को ऐहतियाती कदम लागू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों के 70 जिले चिंता का विषय बने हुए हैं और उनमें से 34 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से पार बनी हुई है। त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी राज्यों को भीड़ पर रोक लगाने और महामारी से बचाव के लिए जरूरी सभी कदम उठाने का आदेश दिया गया है।
राज्यों को आंशिक पाबंदिया लगाए रखने को कहा गया
कोरोना महामारी की कई लहर झेल चुके देशों का उदाहरण देते हुए कैबिनेट सचिव गौबा ने राज्यों को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने और पर्याप्त दवाओं के स्टॉक की सलाह दी है ताकि मामले बढ़ने पर हालात बेकाबू होने से रोके जा सके। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नजर रखने के साथ-साथ पहले से लागू आंशिक पाबंदियों को जारी रखने और उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए और 309 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,34,48,163 हो गई है। इनमें से 3,32,158 सक्रिय मामले हैं और 4,44,838 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 80,43,72,331 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 85,42,732 खुराकें बीते दिन लगाई गईं। अब धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है।