Page Loader
डेंगू की चपेट में उत्तराखंड, मुख्यमंत्री बोले- 650mg की खुराक लेने से ठीक होगी बीमारी

डेंगू की चपेट में उत्तराखंड, मुख्यमंत्री बोले- 650mg की खुराक लेने से ठीक होगी बीमारी

Sep 26, 2019
11:11 am

क्या है खबर?

उत्तराखंड में हजारों लोग डेंगू की चपेट में है। अकेले देहरादून में 3,000 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पैरासिटामोटल की 500mg की सामान्य खुराक की बजाय 650mg की खुराक लेने से इस बुखार से राहत मिलती है। सरकार की जिम्मेदारी ऐसी बीमारियों को फैलने से रोकने की है, लेकिन यहां मुख्यमंत्री बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों की बजाय बीमारी का इलाज बता रहे हैं।

बयान

650mg की खुराक खाने से ठीक होगी बीमारी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में डेंगू को लेकर कोई महामारी जैसी स्थिति नहीं है और पैरासिटामोल की 650mg की खुराक खाने और आराम करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर भयावह स्थिति पेश की जा रही है जिससे जनता घबरा रही है और डेंगू की जांच के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में डेंगू की वजह से केवल छह मौते हुई हैं।

जानकारी

सरकारी अस्पताल में नहीं हुई कोई मौत- मुख्यमंत्री

रावत ने दावा किया कि प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह खुद सरकारी अस्पतालों में जाकर डेंगू के भर्ती मरीजों से मिले हैं जिन्हें इलाज से आराम मिला है।

डेंगू की समस्या

राज्य में डेंगू के 4,800 मामले

वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक आरके पांडे ने बताया कि इस साल राज्यभर में डेंगू के 4,800 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3,000 मामले अकेले देहरादून से हैं। इसके बाद हल्दवानी में 1,100 ऐसे मामले आए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल ये संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर तक डेंगू की वजह से राज्य में आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी

डेंगू को लेकर पहले भी अजीब बयान दे चुके हैं रावत

रावत ने इससे पहले भी डेंगू को लेकर अजीब बयान दिया था। उनहोंने कहा था, "डेंगू का मच्छर कोई सरकार तो पैदा नहीं करती है, आरोप लगाने के लिए मैं भी कह सकता हूं कि विपक्षी डेंगू का वायरस यहां लाकर छोड़ रहे हैं।"