Page Loader
15 जुलाई तक बंद रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन, अनलॉक-2 में इन चीजों पर रहेगा फोकस

15 जुलाई तक बंद रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन, अनलॉक-2 में इन चीजों पर रहेगा फोकस

Jun 26, 2020
06:10 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब सरकार अनलॉक की ओर बढ़ रही है। अनलॉक-1 के बाद अब एक जुलाई से अनलॉक-2 की शुरुआत होगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है और अगले सप्ताह तक इसकी गाइडलाइंस जारी की जा सकती है। अनलॉक-2 में सरकार का मुख्य फोकस मेट्रो सेवा और स्कूल-कॉलेजों सहित सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर रहेगा।

निर्णय

15 जुलाई तक बंद रहेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी करने से पहले सरकार ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 15 जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ाने 15 जुलाई रात 23:59 बजे तक निलंबित रहेंगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों और DGCA द्वारा पहले से स्वीकृत उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

बयान

मेट्रो सेवाओं के संचालन में अभी और लग सकता है समय- अधिकारी

अनलॉक92 की प्रक्रिया से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने CNN-न्यूज 18 को बताया कि जल्‍द ही अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों के कामकाज और मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने पर विचार किया जाएगा, लेकिन मेट्रो के संचालन में अभी और देरी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार इस बाद कई क्षेत्रों में पहले से अधिक ढील देने का विचार कर रही है।

ट्रेन

12 अगस्त तक बंद रहेगा नियमित ट्रेनों का संचालन

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त तक सभी रेल सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि नियमित समय-सारिणी वाली सभी ट्रेनों में 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए बुक की गईं सभी टिकटें रद्द की जा रही है। इनके बदले में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

मेट्रो

मेट्रो के संचालन में भी संकोच कर रही है सरकार

अधिकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू करने में संकोच कर रही है। दिल्‍ली में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और मुंबई में थोड़ा सुधार है, लेकिन अब उपनगरों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। चेन्‍नई ने दुबारा लॉकडाउन किया गया है और बेंगलुरु में भी मामले बढ़ने पर आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में मेट्रो का संचालन दोबारा शुरू करने में थोड़ा समय लग सकता है।

शिक्षण संस्थान

शिक्षण संस्थाओं को लेकर भी बनी हुई असमंजस की स्थिति

अधिकारी ने बताया कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण सरकार शिक्षण संस्‍थानों को भी खोलने पर संकोच कर रही है। कर्नाटक को छोड़कर अधिकांश राज्‍यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। CBSE और ICSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा निरस्त करते हुए रिजल्ट के ल‍िये वैकल्पिक ग्रेडिंग योजना बनाई है। अनलॉक-1 के राज्यों से विचार-विमर्श करने के बाद स्कूल-कॉलेजों पर निर्णय करने की बात कही गई थी।

जानकारी

राज्य सरकारें ले सकती है परामर्श

राज्‍य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन अब संस्‍थागत स्‍तर पर अभिभावकों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श कर सकता है। ऐसे में फीडबैक के आधार पर ही जुलाई में फिर से शिक्षण संस्‍थानों को खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है।

श्रम

रोजगार को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर

अनलॉक-2 में सरकार श्रम शक्ति के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कुछ अन्‍य योजनाओं की भी घोषणा की जा सकती है। केंद्र सरकार ने यूपी, बिहार, बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों से कहा है कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में वह केंद्र को बताएं। अधिकारियों ने कहा कि अनलॉक-2 में कुटीर उद्योगों और स्थानीय श्रम शक्ति के रोजगार को प्रोत्साहित करने पर ध्‍यान केंद्रीय रहेगा।